Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: मतदान करें और फिर बाजारों में पाएं भारी छूट, देखें कहां कितना मिलेगा डिस्काउंट

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 09:26 AM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का प्रचार खत्म हो गया है। अब पुलिस-प्रशासन चुनाव की तैयारी में जुट गया है। वहीं बाजारों की तरफ से बड़ा एलान किया गया है कि पांच फरवरी को मतदान करने वालों को अगले दिन बाजार में सामानों पर छूट दी जाएगी। आगे विस्तार से पढ़िए आखिर किन-किन बाजारों ने यह निर्णय लिया है।

    Hero Image
    दिल्ली में मतदान के दिन बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। फाइल फोटो

    नेमिष हेमंत,  नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा का चुनाव प्रचार खत्म हो गया है। अब मतदान की तैयारी पर जोर दिया जा रहा है। चुनाव आयोग व राजनीतिक दलों के साथ ही इस अभियान में सामाजिक, धार्मिक के साथ ही बाजार और आरडब्ल्यूए संगठन भी लगे हुए हैं। सबका जोर शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदारों को छूट की भी पेशकश की

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक भी इस अभियान में जुटे हुए हैं। बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर दिल्ली के सभी थोक व बड़े बाजारों ने बंदी का निर्णय लिया है, ताकि वह और उनके कर्मचारी भी मतदान कर सके। साथ ही अगले दिन मतदान कर आने वाले खरीदारों को छूट की भी पेशकश की है।

    40 से अधिक बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया

    फेडरेशन आफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन (फेस्टा) के अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया कि पांच फरवरी को मतदान होने के मद्देनजर सदर बाजार की सभी 40 से अधिक बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। साथ ही सभी व्यापारियों व कर्मचारियों से अपील की गई है कि वह अपने परिवार सहित मतदान करके अपना कर्तव्य निभाएं। मतदान करने वाले लोगों को बाजार में छूट की पेशकश भी की जा रही है।

    पांच प्रतिशत की छूट भी देने का निर्णय लिया 

    फेस्टा के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा ने बताया कि मतदान के बाद छह फरवरी को खरीदारी करने आने वाले मतदाताओं को खरीद पर पांच प्रतिशत की छूट भी देने का निर्णय लिया गया है। कश्मीरी गेट आटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट एसोसिएशन (अपमा) के अध्यक्ष विनय नारंग के अनुसार, इसकी जानकारी कई दिनों से प्रसारित की जा रही है।

    साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले खरीदारों को भी बताया जा रहा है कि मतदान के मद्देनजर पांच फरवरी को कश्मीरी गेट समेत अन्य सभी थोक बाजार बंद रहेंगे। ताकि, लोगों को असुविधा न हो।

    RWA के अध्यक्ष विजय मेहरा ने क्या बताया?

    पहाड़गंज आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विजय मेहरा ने बताया कि इलाके के बुजुर्गों व महिलाओं को खास तौर पर चिन्हित किया गया है, ताकि उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाना सुनिश्चित किया जा सके।

    इसके लिए मतदान केंद्रों तक ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की जा रही है। सबसे अपील की जा रही है कि पहले मतदान, फिर जलपान पर जोर दें। उन्होंने बताया कि कई मतदाता अब दूसरे स्थान पर रहने लगे हैं। उनसे भी संपर्क कर यहां आकर मतदान की पेशकश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Breast Cancer: AI साफ्टवेयर करेगा स्तन और ओवरी कैंसर की सटीक पहचान, ऐसे होगा बेहतर इलाज; पढ़ें पूरी डिटेल

    युनाइटेड रेजिडेंट ज्वाइंट एक्शन फोरम (ऊर्जा) के अध्यक्ष अतुल गोयल ने बताया कि दिल्ली के तमाम आरडब्ल्यूए द्वारा ई-रिक्शा के साथ ही मतदाताओं के लिए पेयजल की भी व्यवस्था की जा रही है। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि सभी मंदिरों से जागरूकता अपील की जा रही है।

    यह भी पढे़ं- Delhi Election: 'केजरीवाल सबसे बड़े बेईमान', BJP के 27 साल के सूखे पर क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?