Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर लगाया गंभीर आरोप, दिल्ली पुलिस से पूछा बड़ा सवाल; BJP पर तीखा वार

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को फिर से प्रेस वार्ता कर चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पर तीखा हमला बोला है। कहा कि राजीव कुमार इसी महीने सेवानिवृत हो रहे हैं उन्हें कौन सा ऐसा पद ऑफर मिला है कि इसके बदले में वह देश को गिरवी रख रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 03 Feb 2025 12:03 PM (IST)
    Hero Image
    केजरीवाल ने चुनाव आयोग व दिल्ली पुलिस पर जमकर निशाना साधा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन (3 फरवरी) को प्रेस वार्ता कर चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा। केजरीवाल ने कहा ऐसी क्या मजबूरी है कि पुलिस सब कुछ देखते हुए दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान गुंडागर्दी होने दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरेआम आप कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं 

    उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग सरेआम आप कार्यकर्ताओं को पीट रहे हैं और प्रचार नहीं करने दे रहे हैं। वहां कवरेज करने गए पत्रकारों पर हमले कर रहे हैं, दिल्ली में पत्रकारों पर हमले किए गए हैं, मगर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

    सुप्रीम कोर्ट से एक किलोमीटर दूर ऐसी घटना हो रही

    केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पत्रकारों को ही थाने में बैठा ले रही है और हमला करने वालों को भगा दे रही है। कहा कि ऐसा सब पिछड़े हुए राज्य के पिछड़े हुए इलाके में नहीं हो रहा है, बल्कि दिल्ली में संसद, चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट से एक किलोमीटर दूर ऐसी घटना हो रही है। जनता सोच रही है कि ऐसा कौन सा व्यक्ति है, जिसके आदेश पर दिल्ली में यह सब अराजकता हो रही है।

    बीजेपी को गुंडागर्दी वाली पार्टी बताया

    अब जनता को इस पर ध्यान देना है कि एक तरफ शरीफों की हमारी पार्टी है और दूसरी तरफ गुंडागर्दी करने वाली पार्टी है। अगर इनको वोट दिया तो यह गुंडागर्दी अभी से ही जो पार्टी गुंडागर्दी कर रही है। चुनाव जीतने के बाद क्या हाल कर देगी, जनता का जीना मुश्किल कर देगी।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: आखिर कैसे बदल गया दिल्ली का चुनावी रण? कांग्रेस ने इन 11 सीटों पर बढ़ाई AAP-BJP की टेंशन

    चुनाव आयोग ने भाजपा के सामने हथियार डाल दिए

    केजरीवाल ने कहा चुनाव आयोग ने भाजपा के सामने हथियार डाल दिए हैं। चुनाव आयोग मौन है। लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार इस माह सेवानिवृत हो रहे हैं, उन्हें कौन सा ऐसा पद ऑफर किया गया है कि इसके बदले में वह देश को गिरवी रख रहे हैं। केजरीवाल ने कहा मेरी राजीव कुमार से अपील है कि पद के लिए देश को गिरवी मत रखिए।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: 8 महीने में कैसे बदल गए रिश्ते, ‘मोहब्बत की दुकान’ वाले राहुल के मन में केजरीवाल के लिए अब ‘नफरत’