Delhi Election: 'योगी जी आप ठीक कह रहे हैं...' यूपी CM की किस बात पर केजरीवाल ने जताई सहमति
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली चुनाव से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गैंगस्टर खुलेआम फिरौती मांग रहे हैं लोगों को धमकियां दी जा रही हैं और व्यापारी वर्ग बुरी तरह से डरा हुआ है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली में चुनावी सभाओं के दौरान दिए बयान को लेकर बीजेपी पर निशाना साथा है।
दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई
केजरीवाल ने कहा कि कल (गुरुवार, 23 जनवरी) को योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में बयान दिया है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, केजरीवाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हम उनकी इस बात से पूरी तरह से सहमत हैं। कहा कि उन्होंने एक बहुत ही अच्छी बात कही है। कहा कि सच्चाई है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गैंगस्टर खुलेआम फिरौती मांग रहे हैं, लोगों को धमकियां दी जा रही हैं और व्यापारी वर्ग बुरी तरह से डरा हुआ है।
दिल्ली में 11 बड़े-बड़े गैंगस्टर
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में 11 बड़े-बड़े गैंगस्टर हैं, जिन्होंने दिल्ली को अलग-अलग बांट लिया है। केजरीवाल ने कहा कि योगी ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठीक कर दी है। कहा कि मुझे नहीं मालूम है कि यूपी में कानून व्यवस्था ठीक हुई है या नहीं ठीक हुई है। गैंगस्टर समाप्त हुए हैं या नहीं हुए हैं मगर योगी अगर यह कह रहे हैं तो उन्हें इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी समझाना चाहिए कि दिल्ली में कानून व्यवस्था कैसे ठीक की जाए, यहां अपराधियों पर अंकुश कैसे लगाया जाए।
यह भी पढे़ं- Delhi Election: 'खुद को मुस्लिम तुष्टिकरण का प्रतीक मानते हैं लेकिन...', ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार
अपनी सुरक्षा हटाए जाने के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि यह बहुत गलत है और निंदनीय है कि चुनाव के दौरान किसी की सुरक्षा हटा ली जाए, ऐसा नहीं होना चाहिए।
सीएम योगी ने सड़कों की दुर्दशा पर कसा तंज
दिल्ली में सड़कों की दुर्दशा पर तंज कसते हुए योगी ने कहा पिछले एक दशक में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल के नेतृत्व की सरकार ने नर्क बना दिया है। गाजियाबाद से दिल्ली में प्रवेश करने पर देखा तो हाईवे को छोड़कर सड़क पर मेरा वास्ता गड्ढों से हुआ। सड़क पर बहते हुए सीवर, गंदगी के ढेर और बदबूदार सड़कों से हुआ। कहा तंगहाल गलियों का सामना करते यहां पहुंचा। अन्यथा एक घंटे पहले यहां पहुंच चुका होता।
योगी ने कहा यहां सड़कों में गड्ढे हैं या गढ्ढों में सड़कें, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। जहां तक देखा गंदगी है। कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की तुलना उत्तर प्रदेश से कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल जी उत्तर प्रदेश सुरक्षित राज्य है। दंगा मुक्त राज्य है। सुविधा संपन्न राज्य है। यहां की छवि बदल चुकी है। आज वह नए भारत की यात्रा में मोदी के विजन को साकार कर रहा है। आज उत्तर प्रदेश देश की बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। मैं यही अपील करने आया हूं कि बुनियादी सुविधा देखना हो, तो एनसीआर से जुड़े गाजियाबाद और नोएडा को दखे लें।
उन्होंने कहा ओखला दिल्ली में है लेकिन, यहां निवेश नहीं हुआ। लेकिन यूपी में न्यू ओखला में देखें तो देश में निवेश के लिए सबसे अच्छी जगहों में यह शुमार है। लोग अब दिल्ली में नहीं रहना चाहते हैं। क्यों कि आप ने बुनियादी सुविधाओं से वंचित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।