Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पापा विधायक हैं, लाइसेंस की जरूरत नहीं,' पुलिस ने रोका तो धौंस दिखाने लगा अमानतुल्लाह खान का बेटा; बुलेट जब्त

    By Agency Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Fri, 24 Jan 2025 12:37 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे दो युवकों को पकड़ा है। इनमें से एक युवक आप विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। पुलिस के अनुसार दोनों युवक गलत साइड से आ रहे थे और बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो उन्होंने दुर्व्यवहार किया और कहा कि वे आप विधायक के बेटे हैं।

    Hero Image
    दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्ला खान के बेटे समेत दो गिरफ्तार किया। फोटो - सोशल मीडिया

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने गश्त के दौरान बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज निकाल रहे दो युवकों को पकड़ा है। इनमें एक युवक आप विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है।

    बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर से निकाल रहे थे तेज आवाज

    पुलिस के अनुसार, दो लड़के मोटरसाइकिल पर नजर आए, जो गलत साइड से आ रहे थे और बुलेट के मॉडिफाइड साइलेंसर से तेज आवाज कर रहे थे। इतना ही नहीं वे बाइक को टेढ़े-मेढ़े तरीके से चला रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (पुलिस के द्वारा जब्त की गई बुलेट। जागरण फोटो।

    पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया

    इस दौरान पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और एक लड़के ने बताया कि वह आप (AAP) विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा है। उन्होंने पुलिस पर यह आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार किया कि वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह आप विधायक का बेटा है।

    बोला- हमें ड्राइविंग लाइसेंस रखने की जरूरत नहीं

    इसके बाद पुलिस ने उनसे ड्राइविंग लाइसेंस और आईडी मांगी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। उनमें से एक लड़के ने अमानतुल्लाह खान को फोन किया और उनकी बात एसएचओ (SHO) से कराई। बाद में लड़के अपना नाम-पता बताए बगैर चले गए।

    बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम गणतंत्र दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी के ओखला इलाके में सुरक्षा गश्त कर रही थी।

    आप विधायक के बेटे पर लगा 20 हजार का जुर्माना

    पुलिस के अनुसार, खुद को AAP विधायक अमानतुल्ला खान का बेटा बताने वाले शख्स पर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार, खतरनाक ड्राइविंग, बिना हेलमेट के गाड़ी  चलाने, मॉडिफाइड साइलेंसर का इस्तेमाल करने और बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने के आरोप में 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

    भाजपा प्रत्याशी ने साधा निशाना

    आप विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे द्वारा दिल्ली पुलिस के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने के बाद, मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने आप पर दिल्ली की कानून-व्यवस्था को 'नष्ट' करने का आरोप लगाया। आप पर निशाना साधते हुए उपाध्याय ने कहा कि आप विधायक विदेशों में बैठे गिरोहों के साथ तालमेल बिठाकर जबरन वसूली में लिप्त हैं। 

    उपाध्याय ने एएनआई से कहा, "जो पार्टी जबरन वसूली करती है, गैंगस्टरों से संबंध रखती है, अगर वे ऐसा सवाल (कानून व्यवस्था के बारे में) पूछते हैं। कल ही अमानतुल्लाह खान के बेटे ने एसएचओ के साथ बदसलूकी की और कहा कि वह विधायक का बेटा है। आप विधायक विदेशों में बैठे गिरोहों के साथ तालमेल बिठा रहे हैं और जबरन वसूली कर रहे हैं और दिल्ली की कानून व्यवस्था को खराब कर रहे हैं। कुल 62 विधायक हैं और उनमें से कितने के खिलाफ आपराधिक मामले हैं? उनके सीएम, उपमुख्यमंत्री, सांसद, विधायक सभी जमानत पर बाहर हैं। 

    अगर किसी ने देश की कानून व्यवस्था को बिगाड़ा है, तो वह आप है..." यह तब हुआ जब दिल्ली पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ संशोधित साइलेंसर मोटरसाइकिल का उपयोग करने और ड्यूटी पर अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने का मामला दर्ज किया, जिनमें से एक ने खुद को आप विधायक अमानतुल्लाह खान का बेटा बताया। मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं का उल्लंघन करने के लिए उन पर लगभग 20,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

    यह भी पढे़ं- भीतरघात से दिलचस्प हुआ दिल्ली चुनाव, AAP-BJP और कांग्रेस का सत्ता तक पहुंचना कितना कठिन? रिपोर्ट से समझिए समीकरण

    दिल्ली पुलिस के एएसआई के अनुसार, उनकी बुलेट थाने ले आए। मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। उनकी बाइक को कानून के तहत जब्त कर लिया गया है।

    यह भी पढे़ं- Delhi Election: केजरीवाल की जनसभा में जमकर हंगामा, समर्थकों ने की नारेबाजी और पर्चे उछाले