Delhi Election: केजरीवाल की जनसभा में जमकर हंगामा, समर्थकों ने की नारेबाजी और पर्चे उछाले
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 अरविंद केजरीवाल की हरिनगर में जनसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान राजकुमारी ढिल्लों के समर्थकों ने की नारेबाजी और पर्चे उछाले। भाजपा पर लगाया हमले का आरोप। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस को भाजपा ने अपनी निजी सेना बना दिया है। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। आगे विस्तार से जानिए जनसभा में और क्या-क्या हुआ।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। हरिनगर विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक होने के बाद भी आप की ओर से टिकट नहीं दिए जाने से नाराज निर्दलीय प्रत्याशी राजकुमारी ढिल्लों के समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल की जनसभा के दौरान हंगामा किया।
हरिनगर स्थित घंटा चौक गोलंबर पर जनसभा के दौरान राजकुमारी ढिल्लों एक खुली जीप में सवार होकर गुजर रही थीं। यह जीप कुछ देर तक जनसभा स्थल के नजदीक खड़ी रहीं। इस दौरान नारेबाजी के बीच कुछ देर के लिए अरविंद केजरीवाल को अपना संबोधन रोकना पड़ा।
केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला
उधर, इस घटना पर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी उम्मीदवार के सहयोगियों ने पुलिस की मौजूदगी में उन पर हमला किया। राजकुमारी ढिल्लों ने अपने हाथ में अपना चुनाव चिह्न ले रखा था। इनके समर्थक वहां पर्चे उछाल रहे थे।
केजरीवाल ने दोबारा भाषण शुरू किया
वहीं, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जब राजकुमारी ढिल्लों यहां से निकल गईं, तब केजरीवाल ने दोबारा भाषण शुरू किया। भाषण खत्म होने के बाद जब केजरीवाल जनसभा स्थल से निकल रहे थे, तब एक बार फिर केजरीवाल को विरोध का सामना करना पड़ा। कुछ लोग उनकी कार के सपीप आ गए और काले कपड़े दिखाने लगे। नारेबाजी भी हुई।
केजरीवाल का काफिला रोकने की कोशिश की
कुछ लोगों ने कार के सामने खड़े होकर केजरीवाल का काफिला रोकने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया। इस बीच हवा में पर्चे उछाले जाते रहे और एक पैकेट भी फेंका गया। हंगामे के बीच पुलिस ने अरविंद केजरीवाल के काफिले को यहां से निकाला।
'उनकी गाड़ी पर हमला कराया'
उधर, इस घटना पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को उनकी जनसभा में घुसने की अनुमति दी और उनकी गाड़ी पर हमला कराया। उन्होंने कहा कि यह सब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर हो रहा है और दिल्ली पुलिस को भाजपा की निजी आर्मी बना दिया गया है।
चुनाव आयोग पर सवाल उठाए
चुनाव आयोग पर सवाल उठाए हुए कि कहा कि लगातार हो रहे हमलों के बावजूद कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है। हरिनगर विधानसभा क्षेत्र में हुई घटना को लेकर इंटरनेट मीडिया पर साझा किया।
यह भी पढे़ं- Delhi Chunav: क्या कालकाजी और गांधी नगर सीट पर बिगड़ेगा समीकरण? AAP-कांग्रेस के कई बड़े नेता BJP में शामिल
उधर, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने एक्स पर कहा कि आज दिल्ली पुलिस ने जबरन अरविंद केजरीवाल की पंजाब पुलिस की सुरक्षा हटवा दी।
यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: 'मैं शाहीनबाग की गलियों में पैदल चला, तुम 10 मिनट चलकर दिखाओ', ओवैसी का केजरीवाल पर अटैक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।