Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Chunav 2025: 'मैं शाहीनबाग की गलियों में पैदल चला, तुम 10 मिनट चलकर दिखाओ', ओवैसी का केजरीवाल पर अटैक

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 07:54 AM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा है। ओवैसी ने कहा कि केजरीवाल ने बिजली पानी फ्री देने के नाम पर सरासर झूठ बोला है। उन्होंने कहा कि मैं शाहीनबाग में पैदल चला हूं। केजरीवाल 10 मिनट भी पैदल चलकर दिखाए। कहा मुझ पर तो फूल बरसे तुम पर चप्पलें बरसेंगी। आगे विस्तार से पढ़िए उन्होंने और क्या-क्या कहा है।

    Hero Image
    ओवैसी ने कहा केजरीवाल के फ्री बिजली-पानी का झूठ दिख रहा है। फोटो - पीटीआई

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने फ्री बिजली-पानी के नाम पर दिल्ली की जनता से सरासर झूठ बोला है। उनका ये झूठ ओखला में साफ-साफ नजर आता है। बिजली का कनेक्शन लेने के लिए लोगों को दो-दो लाख देने पड़ते हैं। पीने के लिए पानी तक खरीदना पड़ रहा है। ओखला में विकास का कोई काम नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवैसी का केजरीवाल पर तीखा हमला

    आप (AAP) पर ये आरोप एआइएमआइएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शाहीनबाग में आयोजित जनसभा में लगाए। उन्होंने कहा शाहीनबाग में एक गज जमीन की कीमत तीन लाख तक है। सौ गज का फ्लैट साठ लाख के ऊपर है। इतनी महंगी जमीन है, इतने महंगे फ्लैट बिकते हैं तो फिर ओखला में विकास क्यों नहीं हुआ।

    ओवैसी ने कहा मैं शाहीनबाग की गलियों में पैदल चला, तुम दस मिनट चलकर दिखाओ। मुझ पर तो फूल बरसे, तुम पर चप्पलें बरसेंगी।

    केजरीवाल ने सीएम योगी से पूछे सवाल

    दिल्ली में चुनावी प्रचार अब जोर पकड़ चुका है। बृहस्पतिवार को जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने संबोधन में दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कस रहे थे, तो उसी समय केजरीवाल अपनी सभाओं में योगी से सवाल पूछ रहे थे।

    केजरीवाल ने यूपी में बिजली कटौती, भारी बिजली बिल, चरमराई शिक्षा व्यवस्था को लेकर योगी से कई सवाल पूछे। बृहस्पतिवार को पश्चिमी दिल्ली लोस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली मादीपुर, राजौरी गार्डन व हरिनगर में इन्होंने जनसभा की।

    ये पीटते हैं डबल इंजन का ढिंढोरा 

    केजरीवाल ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि ये डबल इंजन का ढिंढोरा पीटते हैं, लेकिन जिन 20 राज्यों में इनकी सरकार है, उनमें से किसी में भी 24 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होती है। हरिनगर विधानसभा क्षेत्र स्थित घंटाघर गोलंबर पर आयोजित जनसभा में केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली देश का एकमात्र राज्य है, जहां 24 घंटे बिजली आती है।

    नोएडा में रोजाना छह घंटे की होती है बिजली कटौती 

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली आए हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या आपके यहां 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होती है? आज दिल्ली से सटे नोएडा में रोजाना छह घंटे की बिजली कटौती होती है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आठ आठ घंटे तक बिजली कटौती की जाती है। पूरे यूपी में कहीं भी 24 घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं होती है। देश के 20 राज्यों में इनकी सरकार है। उत्तर प्रदेश तो क्या गुजरात में जहां इनकी 30 वर्षों से सरकार है, वहां भी बिजली की भारी कटौती होती है।

    केजरीवाल ने कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ से पूछना चाहता हूं कि यूपी में कितने के बिजली बिल जीरो आते हैं? वहां 200 यूनिट पर दो हजार रुपये का बिल आता है, लेकिन हमारे यहां जीरो। केजरीवाल ने लोगों से पूछा कि किस किस के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं?

    स्कूल में पढ़ाई अच्छी हो रही है न?

    कई लोगों के हाथ खड़े देखकर उन्होंने कहा कि स्कूल में पढ़ाई अच्छी हो रही है न?। सब कुछ फ्री है न? लोगों ने कहा हां, इस पर केजरीवाल बोले कि आप खुश रहो। आपके बच्चे खुश रहें। मैं योगी जी से पूछना चाहता हूं कि यूपी के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल क्यों है? दिल्ली में अब गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़कर डाक्टर, इंजीनियर, वकील बन रहे हैं।

    यह भी पढे़ं- Chanchal Murder Case: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

    यूपी सरकार यदि चाहे तो मैं दिल्ली के शिक्षा मंत्री को उनके राज्य में भेजकर उन्हें समझा सकता हूं कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था को कैसे सुधारा जाता है। केवल यूपी नहीं, जहां भी इनकी सरकार है, मैं उन सभी राज्यों में दिल्ली के शिक्षा मंत्री को भेज सकता हूं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Chunav 2025: दिल्ली चुनाव में बढ़ी CM योगी की डिमांड, आज इन विधानसभाओं में होगी रैली