Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: दिल्ली फतह के लिए कांग्रेस ने बनाया मास्टर प्लान, किस वोट बैंक पर सबसे ज्यादा फोकस?

    Updated: Fri, 24 Jan 2025 02:53 PM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिया है। पार्टी का फोकस अब खिसके वोट बैंक को वापस हासिल करने पर है। दलित और अल्पसंख्यकों को फिर से साधने के लिए कांग्रेस ने आप और भाजपा की विचारधारा एक होने का मुद्दा उठाया है। राहुल गांधी ने भी दिल्ली के विकास मॉडल पर पीएम मोदी और केजरीवाल पर हमला बोला।

    Hero Image
    Delhi Election 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए खास रणनीति बनाई है। फाइल फोटो

    संजय मिश्र, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रही कांग्रेस ने मतदान की तारीख के निकट आने के साथ ही अपना फोकस अब खिसके वोट बैंक को वापस हासिल करने पर केंद्रित कर रही है। दलित और अल्पसंख्यकों के अपने परंपरागत सामाजिक आधार को फिर से साधने की इस रणनीति के तहत कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी और भाजपा की विचाराधारा एक होने को लेकर अपने सियासी अभियान को तेज कर दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के दिल्ली प्रदेश के नेता ही नहीं, प्रचार में उतरे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच विचारधारा के स्तर पर गहरे जुड़ाव को लेकर तीखे हमले बोल रहे हैं। दलित-अल्पसंख्यकों के खिलाफ उत्पीड़न और हिंसा की घटनाओं से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों पर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर प्रहार करते हुए सवाल उठा रहे हैं। 

    कांग्रेस ने बीजेपी-आप पर साधा निशाना

    वहीं, हिंदुत्व की सियासत में भाजपा से होड़ की आम आदमी पार्टी की दौड़ पर भी कांग्रेस निशाना साध रही है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के वैचारिक जुड़ाव को लेकर कांग्रेस नेताओं के प्रहारों को गुरुवार को राहुल गांधी ने दिल्ली के विकास माडल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक ही सियासी सांचे में रखते हुए गति दे दी। 

    राहुल गांधी ने पोस्ट किए वीडियो

    राहुल गांधी ने बुखार के कारण अपनी चुनावी रैलियां स्थगित होने के बाद दिल्ली की बदहाली से जुड़े वीडियो पोस्ट करते हुए विशेष रूप से आम आदमी पार्टी की सरकार पर तीखा हमला बोला। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल ने कहा कि खराब निर्माण, गंदगी, महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण जनता के सामने है। 

    आक्रामक अभियान शुरू कर दिया

    दिल्ली अब मोदी और केजरीवाल का झूठा प्रचार व पीआर मॉडल नहीं- शीला दीक्षित का वही सच्चा विकास मॉडल मांग रही है। चुनाव की घोषणा से पहले ही प्रदेश कांग्रेस ने अपने वोट बैंक को फिर से साधने की रणनीति के तहत आम आदमी पार्टी के खिलाफ आक्रामक अभियान शुरू कर दिया था। राहुल गांधी ने सीलमपुर की अपनी पहली चुनावी रैली में केजरीवाल पर निशाना साधा।

    अल्पसंख्यक व दलितों को वापस जोड़ने की जुगत

    पार्टी की चुनावी रणनीति से साफ है कि वह मान रही है कि जब तक अल्पसंख्यक और दलित वोट बैंक वापस उससे नहीं जुड़ता, तब तक दिल्ली में कांग्रेस की वापसी की राह कठिन है। कांग्रेस को वापस सत्ता हासिल करने का मौका नजर आ रहा है। इसलिए, केजरीवाल-भाजपा के बीच वैचारिक जुड़ाव पर हमले से पार्टी नेता कोई गुरेज नहीं कर रहे। 

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: 'खुद को मुस्लिम तुष्टिकरण का प्रतीक मानते हैं लेकिन...', ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार

    पार्टी के प्रचार अभियान में लगे कई वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत दिल्ली में हुए दंगों से लेकर जामिया हिंसा जैसे मामलों में केजरीवाल के चुप रहने का मुद्दा उठाते हुए हमले कर रहे हैं। सीलमपुर में राहुल की रैली भी रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Election: 'योगी जी आप ठीक कह रहे हैं...' यूपी CM की किस बात पर केजरीवाल ने जताई सहमति