Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'Delhi Chunav में BJP की गुंडागर्दी चरम पर', आतिशी के बयान पर बिधूड़ी का पलटवार; बोले- आप CM हैं ये सब शोभा नहीं देता

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 02:24 PM (IST)

    Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच एक-दूसरे पर खूब हमले किए जा रहे हैं। सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा की गुंडागर्दी चरम पर है। वहीं बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने पलटवार करते हुए कहा कि आप सीएम हैं आपको ये सब शोभा नहीं देता है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    सीएम आतिशी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। फाइ फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 दिल्ली में विधानसभा चुनाव से 16 घंटे पहले सीएम आतिशी ने चुनाव आयोग को लेकर सवाल खड़े किए हैं। सीएम आतिशी ने कहा दिल्ली चुनाव में भाजपा की गुंडागर्दी चरम पर है। चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस इस पर एक्शन लेने के बजाय भाजपा का खुलकर साथ दे रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम आतिशी ने बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

    सीएम आतिशी ने बताया कि कल सोमवार देर रात कालकाजी विधानसभा के गिरी नगर और नेहरू-नवजीवन कैंप में भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे और समर्थक आचार संहिता का खुला उल्लंघन करते नजर आए। लेकिन पुलिस ने इन पर कार्रवाई करने के बजाय इसकी शिकायत करने वालों के साथ बर्बरता की और पूरी रात उन्हें थाने में बंद रखा।

    मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा सबूत मौजूद होने के बावजूद चुनाव आयोग आंखें बंद किए बैठा है। चुनाव आयुक्त से अपील है कि "लोकतंत्र आपके हाथ में है। क्या आप देश की राजधानी में इसकी हत्या होने से रोकेंगे या नहीं?"

    सीएम आतिशी ने की प्रेस वार्ता

    सीएम आतिशी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खुलेआम गुंडागर्दी चल रही है। उधर, भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी को लेकर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम आतिशी को लेकर भी हमला बोला। 

    यहां घूम रहा है रमेश बिधूड़ी का परिवार

    कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा "आतिशी जी को कानून और संविधान का सम्मान करना चाहिए। वह मुख्यमंत्री हैं और ये गलत काम कर रही हैं और वह झूठ बोल रही हैं कि रमेश का परिवार यहां घूम रहा है। दुनिया में एक भी ऐसा राजनीतिक नेता बताइए, जिसका परिवार चुनाव में उसकी मदद न करता हो। मेरा बेटा और पत्नी मेरे चुनाव में क्यों नहीं होंगे?

    यह भी पढे़ं- Delhi Election: 'चुनाव आयोग भी गजब', केस दर्ज होने पर बोलीं CM आतिशी; रमेश बिधूड़ी के बेटे पर भी FIR

    रमेश बिधूड़ी ने कहा आप मुख्यमंत्री हैं और उत्तर प्रदेश की कारों में 30 गुंडों के साथ घूमना आपको शोभा नहीं देता। मैंने पुलिस में शिकायत की कि रात में वह उत्तर प्रदेश के 30-40 लोगों के साथ घूम रही हैं। वह हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास जा रही हैं और उन्हें धमका रही हैं। यह सब एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। वह गुंडागर्दी कर रही हैं, क्योंकि वह चाहती हैं कि भाजपा कार्यकर्ता प्रतिक्रिया दें।"

    यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025: चुनाव आयोग बोला- दिल्ली में वोटिंग से पहले माहौल खराब करने की कोशिश

    comedy show banner
    comedy show banner