Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: केजरीवाल को लेकर अरविंद सिंह लवली का बड़ा दावा, 'पंजाब के बाद अब दिल्ली की महिलाओं को...'

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 08:42 AM (IST)

    Delhi Election 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में भाजपा नेता अरविंद सिंह लवली ने दैनिक जागरण से बातचीत में केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पंजाब में महिलाओं से छल किया और अब दिल्ली में 2100 रुपये देने का झूठ फैला रहे हैं। लवली ने कहा कि गांधीनगर को जहां छोड़ा था उससे भी पीछे चला गया है।

    Hero Image
    भाजपा के कद्दावर नेता अरविंदर सिंह लवली ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi Election 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में आरोप प्रत्यारोपों से राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। ऐसे में अपनी चिरपरिचित सीट गांधी नगर से चुनावी मैदान में उतरे दिल्ली के पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता अरविंदर सिंह लवली से दैनिक जागरण के वीके शुक्ला ने गांधीनगर और दिल्ली के विभिन्न मुद्दों पर बात की। प्रस्तुत हैं इस बातचीत के प्रमुख अंश...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस विधानसभा चुनाव में मुख्य मुद्दे क्या हैं? 

    - मेरा मानना है कि वो विषय जो लोगों को सीधे प्रभावित करते हैं, वो ही इस चुनाव के मुख्य मुद्दे हैं। पिछले 11-12 वर्षों में दिल्ली बदहाल हो गई। घर में जहां लोग पानी की किल्लत और गंदे पानी से परेशान हैं, वहीं घर से बाहर निकलते ही लोगों को गलियों में फैले सीवर के पानी और टूटी सड़कों से होकर गुजरना पड़ता है। नालियां और नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं। ऐसे में आप सरकार का नाकारापन और भ्रष्टाचार ही दिल्ली का सबसे बड़ा मुद्दा है। यह मुद्दा गांधीनगर का भी है और पूरी दिल्ली का भी है। 

    आप शिक्षा और परिवहन मंत्री भी रहे, इन क्षेत्रों में आप सरकार के कामकाज को कैसे देखते हैं? 

    - मैं पहले परिवहन की बात करता हूं। दिल्ली की जनसंख्या बढ़ गई, लेकिन बसें पहले से भी कम हो गईं। जो चल भी रही हैं, उनमें से ज्यादातर उम्र पूरी कर चुकी हैं, जिन्हें जबरदस्ती चलाया जा रहा है। इनसे प्रदूषण भी हो रहा है। मेरे समय में डीटीसी बसों में 40 लाख लोग सफर करते थे, जो अब 26 लाख रह गए हैं। सार्वजनिक परिवहन न होने से लोग निजी वाहन सड़क पर लाने को मजबूर हैं जो कई परेशानियों की वजह बन रहा है।

    शिक्षा की बात करें तो मेरे समय के मुकाबले अब कुल स्कूलों में करीब 50 स्कूल कम हो गए हैं। नए स्कूल वही बने हैं, जिनकी योजना हमारे समय में ही मंजूर हो गई थी। शिक्षा की गुणवत्ता गिरी है, सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या भी घट गई है। उच्च शिक्षा की बात करें तो एक भी नया कालेज नहीं खुला। 

    भाजपा की 2500 रुपये महिलाओं को देने की घोषणा के बारे में क्या कहना है? 

    - सरकार बनते ही ये योजना दिल्ली में लागू होगी। भाजपा की दूसरे राज्यों की सरकारों को देख लें, भाजपा का ट्रैक रिकार्ड है कि हम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में महिला सम्मान निधि दे रहे हैं, महाराष्ट्र में लाडली बहना योजना लागू है। भाजपा दिल्ली में अपनी घोषणा के तहत महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह सम्मान राशि देगी, यह मोदी जी की गारंटी है और मोदी जी की गारंटी हर हाल में पूरी होती है।

    उन्होंने कहा कि आप ने सिर्फ जनता से झूठ बोलकर मतदाताओं को गुमराह करने का काम किया है। एक बार फिर केजरीवाल झूठ की राजनीति कर चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं, लेकिन ऐसा होगा नहीं। 

    लेकिन, आम आदमी पार्टी का कहना है कि महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने की भाजपा की योजना सिर्फ चुनावी जुमला है? 

    - झूठ कौन बोल रहा है, जनता के सामने है…। केजरीवाल ने महिलाओं को 2100 रुपये की सम्मान राशि देने के लिए जो फार्म भरवाए थे, उन्हें कबाड़ी को बेच दिया है। इन्होंने महिलाओं को सम्मान राशि देने की बात पिछले साल लोकसभा चुनाव के समय भी कही थी कि चुनाव के ठीक बाद 1000 रुपये महिलाओं के खाते में आने लगेंगे, लेकिन आज तक नहीं आए।

    इसी तरह इन्होंने पंजाब में महिलाओं को प्रतिमाह 1100 रुपये देने की घोषणा की थी, लेकिन हमारी पंजाब की मां-बहनें इनके 1100 रुपये का आज भी इंतजार कर रही हैं। केजरीवाल ने पंजाब में महिलाओं से छलावा किया है, अब केजरीवाल दिल्ली में हमारी मां-बहनों में 2100 रुपये देने का झूठ फैला रहे हैं। 

    आप पहले भी विधायक और मंत्री रहे हैं, उसके बाद से अब में गांधीनगर के विकास की यात्रा को कैसे देखते हैं? 

    - गांधीनगर को जहां छोड़ा था, उससे भी पीछे चला गया है। जो योजनाएं बनाई थीं, वो ठप हो गईं। गांधीनगर से होकर मोनो रेल चलाने की योजना बनाई थी, वो भी केजरीवाल सरकार ने रुकवा दी। बहुस्तरीय पार्किंग बनाने की योजनाएं बनाई थीं, जिनमें से एक शुरू भी करवा दी थी, लेकिन आप सरकार ने सब रुकवा दिया।

    यह भी पढ़ें- Defamation Case: आतिशी के खिलाफ दायर याचिका पर दिल्ली HC में सुनवाई आज, ट्रायल कोर्ट ने दिया था BJP नेता को झटका

    इसी तरह गांधीनगर कपड़ा मार्केट का विकास भी नहीं हो सका, जबकि इसे विश्वस्तरीय बनाने की तो केजरीवाल ने भी पांच साल पहले घोषणा की थी। गांधीनगर में सबकुछ अब जीरो से शुरू करना होगा। स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में भी अभी बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है। मेरा वादा है कि सरकार बनने पर क्षेत्र की हर समस्या का समाधान कर दूंगा।

    यह भी पढ़ें- 'यमुना में नहाकर दिखाएं', अब नायब सैनी ने केजरीवाल को दिया एक और चैलेंज; एक सप्ताह से दिल्ली में डटे हैं सीएम