Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election: AAP कार्यकर्ताओं ने BJP वर्कर्स को पीटा, तीन गिरफ्तार; CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

    Updated: Wed, 29 Jan 2025 10:53 PM (IST)

    बाहरी दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को मामूली कहासुनी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की पिटाई कर दी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी वर्कर्स को पीटा। फाइल फोटो

    संवाददाता, बाहरी दिल्ली।  Delhi Chunav 2025 बाहरी दिल्ली में थाना आदर्श नगर क्षेत्र में मंगलवार की शाम मामूली कहासुनी पर कुछ युवकों ने दो युवकों की पिटाई कर दी। आरोप है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं की पिटाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों की हुई पहचान

    इसके बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घायलों की पहचान हरी राम और अजय यादव के रूप में हुई है।

    संबंधित धाराओं में मामला दर्ज

    पुलिस ने पीड़ितों के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपितों को पकड़ लिया। उत्तरी-पश्चिमी जिले के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार की शाम पांच बजे लालबाग में मारपीट की सूचना मिली।

    आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

    सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर तीन आरोपित ओम सिंह, राजन समेत एक अन्य आरोपित को पुलिस ने पकड़ लिया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट ने AAP सरकार और जिला मजिस्ट्रेट को जमकर लगाई फटकार, 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया

    पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में और भी कई नाम सामने आए हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- 'महिलाओं को सरकारी नौकरी में मिलेगा 33 फीसदी आरक्षण, शादी के लिए 1.1 लाख'; कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या-क्या?