Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली डबल मर्डर केस में पुराना केयर टेकर गिरफ्तार, पूछताछ में कबूला गुनाह और बताया क्या था पूरा प्लान

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 10:38 AM (IST)

    Delhi Double Murder दिल्ली के कोहाट एन्क्लेव में एक बुजुर्ग दंपती की हत्या मामले में पुलिस के हाथ सफलता लगी है। पुलिस ने पुराने केयर टेकर को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपित ने बताया कि उसने ही नए केयर टेकर को लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए कहा था। वारदात को अंजाम देने वाला केयर टेकर अभी गिरफ्त से बाहर है।

    Hero Image
    कोहाट एनक्लेव स्थित दंपति मोहिंदर सिंह तलवार के घर जांच करने पहुंची एफएसएल की टीम। जागरण

    शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। कोहाल एन्क्लेव में बुजुर्ग दंपती हत्या मामले में उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस ने पुराने केयर टेकर को उत्तम नगर से गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान रवि के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रवि ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपित रवि ने बताया कि उसने ही नए केयर टेकर को बिना नाम पता बताए, दंपती के पास भेजा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित ने यह भी बताया कि उसने ही नए केयर टेकर को लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए कहा था। वारदात को अंजाम देने से पहले ही लूटे गहने व नकदी में उन दोनों की हिस्सेदारी भी तय हो गई थी। पूरे प्लान के साथ इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

    मृतक मोहिंदर सिंह तलवार और दलजीत कौर (फाइल फोटाे)। सौजन्य: स्वजन

    एक अन्य आरोपी तलाश जारी

    फिलहाल हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला केयर टेकर अभी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से कहीं बाहर निकल गया है। पुलिस की टीम लगातार इसके संभावित ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।

    शोकाकुल स्वजन। 

    केयर टेकर व नौकर को रखना भी हो जाएगा मुश्किल

    स्थानीय निवासी बुजुर्ग सौरव भारद्वाज ने बताया कि जो बजुर्ग अकेले या बुजुर्ग दंपनी रहते हैं, वे अपने कार्यों के लिए नौकर को रखते हैं। बीमार होने पर केयर टेकर का भी सहारा लेते हैं। वहीं, सामान की जरूरत पड़ने पर आनलाइन सामान भी मंगवाते हैं। अन्य कार्यों के लिए इलेक्ट्रिशिय, पलम्बरों को बुलाना पड़ता है। ऐसे में अब उनके मन में डर का माहौल बना हुआ है।

    सोसायटी के गेट पर 24 घंटे रहते हैं गार्ड

    जिस सोसायटी में दंपती मोहिंदर और दलजीत रहते थे, वह बेहद पाश एरिया में मौजूद है। सोसायटी में बड़ी-बड़ी कोठियां मौजूद हैं। 24 घंटे यहां गेट पर सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं। ऐसे में किसी के बाहर से आकर वारदात को अंजाम देना बेहद मुश्किल है। चूंकि सुरक्षा गार्ड आरोपित को जानते होंगे, इसलिए उन्होंने आरोपी को बड़े आराम से बैग लेकर जाने दिया।

    ये भी पढ़ें-