Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Double Murder: केयर टेकर ने की बुजुर्ग दंपती की हत्या, बगल में रह रहे बेटों को दो दिन बाद मिली खबर

    Updated: Wed, 19 Mar 2025 08:57 AM (IST)

    Delhi Double Murder कोहाट एन्क्लेव में नेबुलाइजर के पाइप से बुजुर्ग दंपती की गला घोटकर व राड से वार कर बेरहमी से हत्या कर देने का मामला सामने आया है। लूटपाट के लिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। हैरानी की बात है कि पास में ही रहने वाले उनके दोनों बेटों को दो दिन बाद घटना की जानकारी तब मिली जब दंपती का चालक उनके फ्लैट पर आया।

    Hero Image
    कोहाट एनक्लेव स्थित घर में मृतक दंपति के शोकाकुल स्वजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।  Delhi Double Murder : उत्तर-पश्चिम जिले के कोहाट एन्क्लेव में रहने वाले बुजुर्ग दंपती ने जिस व्यक्ति पर विश्वास कर उसे अपनी देखभाल के लिए रखा, उसी ने गहने लूटने के लिए नेबुलाइजर के पाइप से गला घोटकर दोनों की हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना रविवार रात की है। बगल की इमारत में रहने वाले उनके दो बेटों को इसकी जानकारी मंगलवार सुबह तब हुई जब कार चालक दंपती के फ्लैट पर पहुंचा। पड़ोसियों को भी तभी इसका पता लगा। पुलिस दंपती के पुराने केयर टेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है

    चार दिन पहले ही नौकरी पर रखा था केयर टेकर

    पुलिस को मंगलवार सुबह दंपती का शव दूसरी मंजिल स्थित उनके फ्लैट के अलग-अलग कमरों से मिला। चार दिन पहले दंपती ने एक केयर टेकर को नौकरी पर रखा था जो घटना के बाद से फरार है। हत्या की आशंका उसी पर जताई जा रही है। मरने वाले दंपती का नाम मोहिंदर सिंह तलवार (70) और दलजीत कौर (68) है।

    मृतक मोहिंदर सिंह तलवार और दलजीत कौर (फाइल फोटाे)। सौजन्य: स्वजन

    रविवार को अंतिम बार बेटों से मिले थे पिता

    सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने हत्या व लूट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर भी पता रही है। शवों को देखने से पुलिस को शक है कि दंपती की हत्या रविवार या सोमवार की रात की गई है।

    मोहिंदर व दलजीत कोहाट एन्क्लेव के मकान नंबर-317 में दूसरी मंजिल पर रहते थे। साथ वाली इमारत 316 में उनके दो शादीशुदा बेटे चनप्रीत तलवार और मनप्रीत तलवार अपने-अपने परिवार के साथ रहते हैं।

    8 साल पहले दंपती ने बेटों को सौंप दिया था कारोबार

    मोहिंदर सिंह ने 35 वर्ष पहले ज्वालाहेड़ी मार्केट में रेडीमेड कपड़े की दुकान खोली थी। उसके बाद कमला नगर मार्केट में भी एक दूसरी दुकान खोली थी। करीब आठ साल पहले दंपती ने अपने दोनों बेटों को कारोबार सौंप दिया था। बुजुर्ग होने की वजह से वे घर पर ही रहने लगे थे।

    दंपती के पास पहले दिन में एक केयर टेकर आता था, जिसे कहीं नौकरी लगने की वजह से वह एक महीने पहले चला गया था। उसके बाद दंपती के कहने पर पुराने केयर टेकर ने ही चार दिन पहले बृहस्पतिवार को नए केयर को भेज दिया था। वह शाम के समय आता था और सुबह चला जाता था। वह रात में उनकी देखभाल करता था।

    ड्राइवर के आने पर चला हत्या का पता

    मंगलवार सुबह करीब 10 बजे दंपती का चालक भैरव कुमार मोहिंदर सिंह जब फ्लैट पर पहुंचा। उसने पहले दूसरी मंजिल पर पहुंचकर बेल बजाई। अंदर से कोई जवाब नहीं मिलने तब उसने दंपती के बेटे मनप्रीत के घर जाकर उनकी पत्नी को गेट न खोलने के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वे लोग वहां पहुंच गए।

    गेट में धक्का देने पर दरवाजा खुल गया। अंदर से दरवाजा लाक नहीं था। अंदर पहुंचने पर दाेनों के शव अलग-अलग कमरे में फर्श पर पड़े थे। उनकी नाक और मुंह से खून बह रहा था। पुलिस की मानें तो महिला के सिर पर राड से भी वार किया गया था। क्योंकि कमरे से एक राड भी मिला है। बुजुर्ग के मुंह पर तकिया भी रखा मिला है।