Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: ब्रेक फेल होने से डीटीसी बस खंभे से टकराई, एक यात्री घायल

    By Gautam Kumar Mishra Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 11 Feb 2025 05:57 PM (IST)

    इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में डीटीसी की एक बस डिवाइडर पोल से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि एक यात्री के घायल होने के अलावा बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि बस के अनियंत्रित होकर खंभे से टकराने के पीछे असली वजह ब्रेक फेल होना है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर ने अपने बयान में यह बात कही है।

    Hero Image
    दिल्ली के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में एक बस खंभे से टकरा गई।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। इंद्रपुरी थाना क्षेत्र में डीटीसी की एक बस डिवाइडर पोल से टकरा गई। इस घटना में एक यात्री घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि एक यात्री के घायल होने के अलावा बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

    शुरुआती जांच में पता चला है कि बस के अनियंत्रित होकर खंभे से टकराने के पीछे असली वजह ब्रेक फेल होना है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर ने अपने बयान में यह बात कही है। ब्रेक फेल होने की वजह से बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर लगे साइनबोर्ड खंभे से टकरा गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

    इंद्रपुरी की ओर जा रही थी बस

    रूट नंबर 725 पर चलने वाली यह बस शंकर रोड से इंद्रपुरी की ओर जा रही थी। जैसे ही बस टोडापुर के पास पहुंची, यह हादसा हो गया। घटना के वक्त बस में कई लोग सवार थे। घायल हुए व्यक्ति का नाम हरीश राम है। उसका अभी इलाज चल रहा है।

    यह भी पढ़ें: कौन होगा दिल्ली का नया सीएम? JP Nadda के साथ 10 विधायकों की बैठक, सियासी अटकलें तेज

    मामले की विस्तृत जानकारी मिलते ही खबर अपडेट कर दी जाएगी।