Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन होगा दिल्ली का नया सीएम? JP Nadda के साथ 10 विधायकों की बैठक, सियासी अटकलें तेज

    Updated: Tue, 11 Feb 2025 04:23 PM (IST)

    Delhi New CM दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद भाजपा के कई नवनिर्वाचित विधायकों ने आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर रहे हैं। नड्डा से मिलने वाले विधायकों की संख्या 10 है तो क्या अब इन 10 चेहरों में से किसी एक के नाम पर मुहर लगेगी? दिल्ली चुनाव में 27 सालों बाद भाजपा ने इतिहास रचा है। लेख में पढ़ें सभी नाम।

    Hero Image
    Delhi Chunav Result: कौन होगा दिल्ली का नया मुख्यमंत्री? फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi New CM: दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद भाजपा के कई नवनिर्वाचित विधायकों की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ मंगलवार को मुलाकात हुई है। यह बैठक अभी भी जारी है। इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डा. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल हैं। ये सभी नड्डा के पास पहुंचे हैं। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या इन 10 चेहरों में से किसी एक के नाम पर मुहर लगेगी?

    27 सालों बाद सत्ता में भाजपा की हुई वापसी

    बता दें इस बार की दिल्ली की चुनावी जंग मोदी मॉडल (PM Modi) बनाम केजरीवाल मॉडल (Arvind Kejriwal) बन गई थी। जिसमें भाजपा की 27 सालों बाद भारी बहुमत आई। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और संकेत है कि पार्टी के चुने हुए 48 विधायकों में से कोई एक मुख्यमंत्री बनेगा।