Double Murder : जिगरी दोस्तों ने एक-दूसरे को चाकू घोंपकर ले ली जान, इलाके के चप्पे-चप्पे में तैनात की गई पुलिस
पश्चिमी दिल्ली में दो दोस्तों की हत्या से इलाके में दहशत है। पुलिस बल तैनात किया गया है। पोस्टमार्टम के बाद संदीप और आरिफ के शवों को कड़ी सुरक्षा के बीच लाया गया। लोगों में आश्चर्य है कि दोस्तों के बीच विवाद इतना कैसे बढ़ गया। दोनों पहले एक मामले में साथ थे और संदीप ने आरिफ की मदद भी की थी।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। एक ही गली में रहने वाले दो दोस्तों की दर्दनाक मौत के बाद इलाके के लोग दहशत में हैं। दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने पक्ष के पीड़ित परिवार को बेगुनाह बताते दिखे। दोनों पक्षों के लोगों के अपने अपने तर्क हैं। इससे इलाके में थोड़ा तनाव व्याप्त है। किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया।
गली में प्रवेश करने वाले अंजान
सोमवार की दोपहर जब दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद घर लाए जा रहे थे, तब बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस व सीआरपीएफ के जवान मौके पर तैनात किए गए थे।
घटनास्थल के पास एसीपी, इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी मौजूद रहे। जिस गली में संदीप व आरिफ रहते थे, उस गली में केवल गली के लोगों को ही जाने दिया जा रहा था।
गली में प्रवेश करने वाले अंजान या किसी संदिग्ध से पुलिस पूछताछ करती रही। लोगों को आशंका थी कि जब दोनों शव एक साथ लाए जाएंगे तब कहीं दोनों पक्षों के बीच तनाव की नौबत न आ जाए।
इसे देखते हुए बारी-बारी से दोनों शवों को भेजा गया। पहले संदीप और फिर आरिफ का शव गली में पहुंचा।
यह भी पढ़ें- सिर्फ मालकिन की डांट ही नहीं थी हत्या की वजह, दिल्ली डबल मर्डर का एक और चौंकाने वाला खुलासा
लोगों को हो रहा आश्चर्य
दोस्तों के बीच चाकूबाजी और एक दूसरे की जान लेने की घटना से इलाके के लोग आश्चर्य में हैं। दिनभर लोगों के बीच इसी बात को लेकर चर्चा होती रही कि किस बात को लेकर दोस्तों के बीच विवाद हुआ और बात हत्या तक पहुंच गई।
लाेगों ने बताया कि दोनों संदीप व आरिफ एक ही मामले में नामजद थे। जिसमें आरिफ को मुंबई में जेल हुई थी।
जब तक आरिफ जेल में रहा, संदीप ने उसके स्वजन को पूरी मदद की। यहां तक कि जेल से जमानत में भी उसकी मदद की।
घटना वाले दिन भी सुबह दोनों दोस्त एक साथ जिम गए। ऐसे में दोनों की मौत ने लोगों को सकते में डाल दिया है।
यह भी पढ़ें- Delhi Double Murder: तिलक नगर में डबल मर्डर, दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार; दोनों की मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।