Delhi Double Murder: तिलक नगर में डबल मर्डर, दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार; दोनों की मौत
दिल्ली के तिलक नगर में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई। दो दोस्तों संदीप और आरिफ ने एक दूसरे पर चाकू से हमला किया जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। यह घटना ख्याला बी ब्लॉक में हुई।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली के तिलक नगर थाना क्षेत्र में देर रात डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर ख्याला थाना और तिलक नगर थाना की पुलिस पहुंच गई। मामले की छानबीन शुरू की गई।
पता चला कि दो दोस्तों एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान संदीप और आरिफ के रूप में हुई है। यह दोनों ख्याला बी ब्लॉक के रहने वाले थे। एक ही गली में दोनों परिवार के साथ रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक, दोनों शादी शुदा थे और दोनों के बच्चे भी हैं। दोनों आपस में गहरे दोस्त थे। साथ में उठना बैठना था। संदीप का प्रॉपर्टी का काम था। ख्याला में पहले वह जिन ट्रेनर भी रह चुका है। दोनों के शव दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।