Delhi Crime: बिना वजह युवक की गर्दन पर कांच की बोतल से किया जानलेवा हमला, सुबह होश आने के बाद...
रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज पर अज्ञात हमलावर ने एक युवक पर टूटी हुई कांच की बोतल से गर्दन पर हमला कर दिया। हमले में वह अचेत हो गया। तड़के होश में आने के बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बयान पर सराय रोहिल्ला रेलवे थाना पुलिस ने गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime News: शकूरपुर बस्ती रेलवे स्टेशन के पास फुटओवर ब्रिज पर अज्ञात हमलावर ने एक युवक पर टूटी हुई कांच की बोतल से गर्दन पर हमला कर दिया। हमले से वह अचेत हो गया। तड़के होश में आने के बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उसके बयान पर सराय रोहिल्ला रेलवे थाना पुलिस ने गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को फिलहाल हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
घायल युवक की पहचान दिलीप निषाद के रूप में हुई है। वह मूलत: उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाले हैं। वह परिवार के साथ सुविधा कुंज इलाके में रहते हैं। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि वह 14-15 साल से दिल्ली के घरों में पेंट का काम करते हैं।
22 सितंबर की रात वह अपने गांव के रहने वाले एक युवक सुनील से मिलने के लिए जा रहा था। देर रात करीब दो बजे वह शकूर बस्ती रेलवे फुट ओवर ब्रिज से गुजर रहे थे। इस दौरान एक युवक ने टूटी हुई कांच की बोतल से उसके गले पर हमला कर दिया, जिससे वह अचेत होकर वहीं गिर गया।
यह भी पढ़ें- Delhi : मोबाइल लूट का किया विरोध तो बदमाश ने बीच सड़क पर बेल्ट से कर दी पिटाई, राहगीरों की जैसे ही पड़ी नजर...
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
दिलीप के मुताबिक सुबह 5.30 बजे होश में आने के बाद उन्होंने आरपीएफ के जवान को घटना की जानकारी दी। उसके बाद रेलवे पुलिस दिलीप को पीतमपुरा स्थित एक अस्पताल में लेकर गए, जहां पुलिस ने उसके बयान लिया।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़ित के बताए हुलिए और आस पास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालकर आरोपित की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा
यह भी पढ़ें- Delhi: सेब खरीदने फ्लाइट से दिल्ली आया कारोबारी, बदमाशों ने मौका देख कमरे में किया बंद; हाथ-पैर बांधकर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।