Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi : मोबाइल लूट का किया विरोध तो बदमाश ने बीच सड़क पर बेल्ट से कर दी पिटाई, राहगीरों की जैसे ही पड़ी नजर...

    By SHUZAUDDIN SHUZAUDDINEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 03:13 PM (IST)

    Delhi Robbery Case शास्त्री पार्क इलाके मेें मोबाइल लूट का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। बदमाश ने बीच सड़क युवक पर ताबड़तोड़ बेल्ट बरसा दी। युवक के अधमरा होने पर बदमाश उसका मोबाइल लूटकर ले जाने लगा। राहगीरों की जैसे ही नजर पड़ी उन्होंने बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान अनस के रूप में हुुई।

    Hero Image
    युवक के अधमरा होने पर बदमाश उसका मोबाइल लूटकर ले जाने लगा।

    पूर्वी दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Robbery Case: शास्त्री पार्क इलाके मेें मोबाइल लूट का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। बदमाश ने बीच सड़क युवक पर ताबड़तोड़ बेल्ट बरसा दी। युवक के अधमरा होने पर बदमाश उसका मोबाइल लूटकर ले जाने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहगीरों की जैसे ही नजर पड़ी, उन्होंने बदमाश को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घायल हाशिम की शिकायत पर शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने लूट समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान अनस के रूप में हुुई।

    यह भी पढ़ें- Delhi: 90 साल के बुजुर्ग की करोड़ों की संपत्ति हड़पने वाला केयर टेकर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

    ऐसे दिया वारदात को अंजाम

    हाशिम अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहते हैं। वह शास्त्री पार्क में रह रही अपनी बुआ के घर मिलने आए हुए थे। वह मछली मार्केट के पास एक दुकान से बीड़ी लेने गए थे, उसी दौरान एक बदमाश आया और उनसे मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने विरोध किया तो बदमाश ने बेल्ट से बीच सड़क पर उसकी पिटाई कर दी।

    रिपोर्ट इनपुट- शुजाउद्दीन

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए 112 फोन; तीन गिरफ्तार