Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: 90 साल के बुजुर्ग की करोड़ों की संपत्ति हड़पने वाला केयर टेकर गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे किया पर्दाफाश

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 07:34 PM (IST)

    90 साल के बुजुर्ग की करोड़ों की संपत्ति हड़पने वाले केयर टेकर प्रिंस चौधरी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। बीमार रहने पर उन्होंने अपनी देखरेख के लिए प्रिंस को बतौर केयर टेकर रख लिया था। बुजुर्ग की मृत्यु हो जाने के बाद उसने अपने भाई के साथ मिलकर मिलकर बुजुर्ग की प्रापर्टी के फर्जी दस्तावेज बनवा उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया था।

    Hero Image
    बीमार रहने पर उन्होंने अपनी देखरेख के लिए प्रिंस को बतौर केयर टेकर रख लिया था।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता।  Delhi Crime: 90 साल के बुजुर्ग की करोड़ों रुपये की संपत्ति हड़पने वाले केयर टेकर प्रिंस चौधरी को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित बुजुर्ग, सेना में लेफ्टिनेंट थे। बीमार रहने पर उन्होंने अपनी देखरेख के लिए प्रिंस को बतौर केयर टेकर रख लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुजुर्ग की मृत्यु हो जाने के बाद उसने अपने भाई के साथ मिलकर मिलकर बुजुर्ग की प्रापर्टी के फर्जी दस्तावेज बनवा उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया था। बुजुर्ग की भतीजी की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया।

    जानिए पूरा मामला 

    डीसीपी आर्थिक अपराध शाखा सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक 59 साल की बिंदू शर्मा ने शिकायत कर बताया था कि उनके चाचा लेफ्टिनेंट कृष्ण गोपाल दुआ की साजिश के तहत हत्या कर दी गई है। सुनील चौधरी, रोहित चौधरी, प्रिंस चौधरी व अन्य ने मिलकर करोड़ों रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए उनके चाचा के साथ धोखाधड़ी व जालसाजी की। उनके चाचा ने 2017 में प्रिंस को केयर टेकर के तौर पर रखा था।

    प्रिंस ने बाद में अपने भाई रोहित चौधरी को ड्राइवर के रूप में उनके चाचा के पास रखवा दिया था। 2015 से उनके चाचा बीमार थे। उनकी मृत्यु के बाद प्रिंस ने रोहित चौधरी के पक्ष में संपत्ति संख्या ई-34 ग्रेटर कैलाश-एक की जीपीए सात मई 2018 की फोटो प्रति प्रस्तुत की, जिसपर रजिस्ट्रार कार्यालय, गाजियाबाद में निष्पादित किया गया। बाद में रोहित चौधरी और प्रिंस चौधरी ने उक्त संपत्ति अपने पिता रविंदर चौधरी के नाम करवा लिया और सेल डीड 22 मई 2019 को पंजीकरण प्राधिकरण, हौज़ खास में 1.10 करोड़ रुपये की राशि के लिए निष्पादित किया गया।

    यह भी पढ़ें- Delhi: भाई के पास बेहिसाब पैसा देख डोल गई चचेरी बहन की नीयत! लिव-इन पार्टनर के साथ करवाई लूट; उड़ाए 40 लाख

    गाजियाबाद में खोला फर्जी खाता

    यह भी आरोप लगाया गया कि आरोपिताें ने लेफ्टिनेंट कृष्ण गोपाल दुआ के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक, मोदी नगर, गाजियाबाद में फर्जी खाता खोला था। जिसपर पुलिस ने 2020 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसके अलावा पूर्व नियोजित हत्या के आरोप के संबंध में भी ग्रेटर कैलाश में एक अन्य मुकदमा दर्ज कर जांच की गई।

    जांच से पता चला कि आरोपितों ने कृष्ण गोपाल दुआ (अब दिवंगत) की वृद्धावस्था का फायदा उठाते हुए जाली जीपीए और वसीयत तैयार कर फर्जी तरीके से आइसीआइसीआइ बैंक, मोदीनगर, गाजियाबाद में एक संयुक्त बैंक खाता भी खुलवा लिया था। एसीपी एसएम शर्मा व इंस्पेक्टर जीएन तिवारी के नेतृत्व में हवलदार मुकेश, सुशील की टीम ने प्रिंस को 19 सितंबर को बरेली से गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Delhi Crime: एक करोड़ रुपये लूट के मामले का पर्दाफाश, फर्म के चालक ने रची थी साजिश; पुलिस कर रही तलाश