Delhi Crime: एक करोड़ रुपये लूट के मामले का पर्दाफाश, फर्म के चालक ने रची थी साजिश; पुलिस कर रही तलाश
Delhi Crime उत्तरी जिले के गुलाबी बाग इलाके में मनी एक्सचेंज फर्म के कर्मचारी से हथियार बल पर हुई एक करोड़ रुपये की लूट को फर्म के ही एक कर्मचारी ने अंजाम दिया था। फिलहाल वह फरार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों विक्की और मोंटी को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि मुख्य आरोपित सहित चार बदमाश फरार हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Crime: उत्तरी जिले के गुलाबी बाग इलाके में मनी एक्सचेंज फर्म के कर्मचारी से हथियार बल पर हुई एक करोड़ रुपये की लूट को फर्म के ही एक कर्मचारी ने अंजाम दिया था। फिलहाल वह फरार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने दो बदमाशों विक्की और मोंटी को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि मुख्य आरोपित सहित चार बदमाश फरार हैं।
ये है पूरा मामला
उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने बताया कि मोती नगर स्थित डीएलएफ फ्लैट में मनी एक्सचेंज फर्म का कार्यालय है। 13 सितंबर बुधवार को फर्म के दो कर्मचारियों सुरेश और राकेश एक करोड़ रुपये लेकर आटो से चांदनी चौक जा रहे थे।
गुलाबी बाग इलाके में दो बाइक सवार चार बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर उनसे रुपये से भरा दो बैग लूट लिए। एसीपी सराय रोहिल्ला प्रशांत चौधरी की देखरेख में गठित पुलिस टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम को बदमाशों के बाइक के तीन अंक और उसका माडल पता चला, फिर आरटीओ से करीब 25 हजार वाहनों के नंबर लेकर जानकारी खंगाली। इसके बाद जहांगीर पुरी के विक्की और मोंटी को को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: नाबालिग से छेड़छाड़, शिकायत की तो माता-पिता से मारपीट
15 लाख रुपये बरामद
बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने लूट की रकम में से 15 लाख रुपये भी बरामद कर लिए। पूछताछ में पता चला कि फर्म के चालक पिंटू शुक्ला ने लूट की साजिश रची थी। इस वारदात में शामिल सभी बदमाश कैब चालक हैं और मुकरबा चौक से सोनीपत के बीच में सवारी ढोते हैं।
पिंटू को पहले से पता था कि फर्म से भारी मात्रा में नकदी चांदनी चौक जाती है। ऐसे में उसने लूट की योजना बनाई। इसके उसने अपने जानकार कैब चालको से संकर्प किया। फिलहाल पुलिस पिंटू समेत चार अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है।
रिपोर्ट इनपुट- धनंजय मिश्रा
यह भी पढ़ें- Delhi: जेठ ने रस मिलाई खिलाकर किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर दी जान से मारने की धमकी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।