Delhi Crime: नाबालिग से छेड़छाड़, शिकायत की तो माता-पिता से मारपीट
नाबालिग ने बताया कि वह माता-पिता के साथ शालीमार बाग थाना इलाके में रहती हैं।अगस्त के आखिर में वह ट्यूशन से जब घर जा रही थी तो गली के दो तीन लड़कों ने सड़क पर उसे रोककर उसका हाथ पकड़ लिया व उससे छेड़छाड़ की। घर आकर उसने सारी बात मां-पिता को बताई। स्वजन ने इसकी शिकायत पुलिस से की।

बाहरी दिल्ली, जागरण संवाददाता। शालीमार बाग थाना इलाके में पड़ोस में रहने वाले लड़कों ने नाबालिग से छेड़छाड़ की। जब नाबालिग ने अपने मां-पिता को इस बारे में बताया तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की।
इसके बाद आरोपित डंडे लेकर उनके घर पहुंच गए व उसके मां-पिता से भी मारपीट की। इस मामले की शिकायत शालीमार बाग थाना पुलिस को दी गई है।
लड़कों ने सड़क पर रोककर पकड़ लिया नाबालिग का हाथ
नाबालिग ने बताया कि वह माता-पिता के साथ शालीमार बाग थाना इलाके में रहती हैं। अगस्त के आखिर में वह ट्यूशन से जब घर जा रही थी तो गली के दो तीन लड़कों ने सड़क पर उसे रोककर उसका हाथ पकड़ लिया व उससे छेड़छाड़ की।
घर आकर उसने सारी बात मां-पिता को बताई। स्वजन ने इसकी शिकायत पुलिस से की। किसी तरह आरोपितों को पता लग गया कि उनके खिलाफ थाने में शिकायत दी गई है।
Also Read-
Delhi: जेठ ने रस मिलाई खिलाकर किया दुष्कर्म, ब्लैकमेल कर दी जान से मारने की धमकी
इसके बाद वह घर के आसपास चक्कर लगाने लगे। बाद में पांच से छह लड़के हाथों में डंडे लेकर उनके घर में घुसे और घर में मौजूद नाबालिग, उनकी बहन, माता व पिता से मारपीट की। इसके बाद परिवार को धमकी भी दी कि अगर उन्होंने किसी को इस बारे में बताया तो उन्हें जान से मार देंगे। शालीमार बाग थाना पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।