Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आवारा कुत्तों के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 01:59 AM (IST)

    राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति द्वारा आवारा कुत्तों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि हमें राजौरी गार्डन थाने में एक शिकायत मिली कि एक स्थानीय व्यक्ति आवारा कुत्तों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है।

    Hero Image
    दिल्ली में आवारा कुत्तों के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज की FIR

    नई दिल्ली, एएनआई। राजधानी दिल्ली में एक व्यक्ति द्वारा आवारा कुत्तों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    पश्चिमी जिले के डीसीपी विचित्र वीर ने बताया कि हमें राजौरी गार्डन थाने में एक शिकायत मिली कि एक स्थानीय व्यक्ति आवारा कुत्तों के साथ दुर्व्यवहार कर रहा है। शिकायतकर्ता ने उसका वीडियो दिखाया। शिकायत के बाद पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो की जांच की जा रही है और जैसे ही वीडियो की प्रामाणिकता स्थापित हो जाएगी हम दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली में बढ़ी शिशु मृत्यु दर ने बढ़ाई चिंता, तीन वर्ष में अबतक सबसे ज्यादा हुई मौतें