दिल्ली में मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने बरामद किए 112 फोन; तीन गिरफ्तार
दक्षिण पूर्वी जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन थेफ्ट सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 112 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। साढ़े चार करोड़ के कुल 2240 मोबाइल फोनों की तस्करी के बारे में पता चला। फिलहाल उनके दो साथियों की तलाश जारी है।

दक्षिणी दिल्ली, जागरण संवाददाता। दक्षिण पूर्वी जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल फोन थेफ्ट सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मामले में कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है और चोरी, झपटमारी व लूट के 112 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, यह सिंडिकेट करीब साढ़े चार करोड़ के 2240 स्मार्टफोन को बंगाल से बांग्लादेश भेज चुका है।
दो अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस
आरोपितों की पहचान मीठापुर एकता विहार के अखिल अहमद, मोलड़बंद के नवाब शरीफ और बंगाल के बोनेगांव स्थित कुठीबाड़ी के सबीर सरदार के रूप में हुई है। नवाब शरीफ अखिल के साथ मिलकर मोबाइल फोन की एक दुकान चलाता था। वहीं, दो अन्य आरोपितों जानकी नाथ और सद्दाम की पुलिस तलाश कर रही है।
चुराए गए 112 मोबाइल बरामद
पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि 19 सितंबर को हेड कॉन्स्टेबल मोहित को सूचना मिली कि जैतपुर इलाके में गिरोह के सदस्य मोबाइल की डील कर रहे हैं। इसके बाद छापेमारी अखिल अहमद और नवाब शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से दिल्ली और एनसीआर इलाकों से चुराए 112 मोबाइल बरामद हुआ।
ये भी पढ़ें- Pragati Maidan Tunnel Dacoity Case: 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, ऐसे दिया था लूट की वारदात को अंजाम
2240 मोबाइल फोनों की तस्करी का खुलासा
पूछताछ में पता चला कि साल 2022 से अब तक दोनों ने दिल्ली से कोलकता 160 से अधिक पार्सल भेजे थे। हर पार्सल में 14 मोबाइल थे। इससे करीब साढ़े चार करोड़ के कुल 2240 मोबाइल फोनों की तस्करी के बारे में पता चला।
पार्सल वेस्ट बंगाल साबिर सरदार और श्यामल रुद्र के लिए भेजे गए थे। फिर जानकी नाथ और सद्दाम के मदद से मोबाइल बांग्लादेश भेजा गया। इसके बाद पुलिस ने साबिर सरदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल उनके दो साथियों की तलाश जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।