Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: जीवन प्रमाण पत्र के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार; फर्जी वेबसाइट से लेते थे पैसे

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 18 Jan 2023 12:51 PM (IST)

    Delhi जीवन प्रमाण से जुड़ी एक फर्जी वेबसाइट बनाकर ग्राहकों से पैसे वसूली करने वाले एक गिरोह भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज करके 4 लोगों को गिरफ्तार किया। यह लोगों से जीवन प्रमाण पत्र देने के नाम पैसे की वसूली करते थे।

    Hero Image
    जीवन प्रमाण पत्र देने के नाम पैसे वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। जीवन प्रमाण 10 नवंबर, 2014 को शुरू की गई भारत सरकार की एक पहल है। जीवन प्रमाण केंद्र सरकार, राज्य सरकार और अन्य सरकारी संगठनों के एक करोड़ पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजिटल सेवा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पहल के जरिए नौकरी से सेवानिवृत्ति के बाद पेंशनरों की समस्या को दूर करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक यह पहल शुरू की। हाल ही में स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र से शिकायत मिली है कि कुछ जालसाजों ने इसी तरह की एक वेबसाइट जीवन प्रमाण से जुड़ी एक फेक वेबसाइट बना ली है।

    आधिकारिक वेबसाइट से कॉपी कर लिए डेटा

    जालसाजों ने आधिकारिक पोर्टल से ज्यादातर डेटा कॉपी और ग्राहकों से इस फेक वेबसाइट के जरिए जीवन प्रमाण सेवाओं के लिए पैसे लेना शुरू कर दिए। पूछताछ के दौरान यह पता चला कि जीवन प्रमाण से जुड़ी फेक वेबसाइट के माध्यम से जालसाजों ने आवेदक को जीवन प्रमाण/जीवन प्रमाण पत्र के लिए फॉर्म भरने और 199 रुपये पंजीकरण शुल्क रुपये लेने करने के लिए कहा।

    जालसाजी का यह मामला सामने आने के बाद मामला दर्ज किया गया था। एक टीम जिसमें इंस्पेक्टर सुनील सिद्धू, इंस्पेक्टर योगराज, एएसआई अजीत सिंह, एचसी हरि किशन, एचसी अतुल सुहाग, एचसी सोमबीर एसीपी जय प्रकाश की देखरेख में योगेंद्र को प्राथमिकता से इसकी जांच के लिए गठित किया गया था। 

    आरोपितों की पहचान के बाद गिरफ्तारी

    टीम ने जांच के दौरान वेबसाइट रजिस्ट्रार, बैंकों से कथित वेबसाइट की तकनीकी जानकारी, बैंक डिटेल और कॉल डिटे इकट्ठा किए और उसकी छानबीन की और तकनीकी जांच के आधार पर टीम ने यूपी, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में छापेमारी कर आरोपी व्यक्तियों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपितों में अमित खोसा निवासी ग्रेटर नोएडा, यूपी, जोकि कॉमर्स से ग्रेजुएट हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi: आनलाइन ठगी के मामले में पप्पू यादव की पार्टी का राज्य सचिव समेत दो गिरफ्तार, पुलिस ने मधुबनी से पकड़ा

    पहले कुछ कंपनियों में स्टॉक मार्केट एनालिस्ट के तौर पर काम किया। इसके अलावा कनव कपूर के साथ जुड़ गया जो एक वेब डेवलपर है और उसने इस घोटाले को शुरू किया। उसे 35% राशि मिलती है। कणव कपूर , बिनाय सरकार और तेलंगाना के शंकर मंडल हैं।

    यह भी पढ़ेंDelhi: JNU प्रोफेसर की कार में टक्कर मारी टक्कर, मारपीट की कोशिश के बाद मांगे रुपये; मामला दर्ज