Delhi: JNU प्रोफेसर की कार में टक्कर मारी टक्कर, मारपीट की कोशिश के बाद मांगे रुपये; मामला दर्ज
JNU News जेएनयू(JNU) के शिक्षक की गाड़ी में टक्कर मारकर कुछ अराजक तत्वों ने उनसे पैसे मांगे। पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट की कोशिश की। इतना ही नहीं छह से सात लड़कों ने उनकी गाड़ी का जेएनयू के अंदर तक पीछा भी किया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। जेएनयू(JNU) के शिक्षक की गाड़ी में टक्कर मारकर कुछ अराजक तत्वों ने उनसे पैसे मांगे। पैसे न देने पर उनके साथ मारपीट की कोशिश की। इतना ही नहीं छह से सात लड़कों ने उनकी गाड़ी का जेएनयू के अंदर तक पीछा भी किया। पीड़ित डॉ. सत्यब्रता दास जेएनयू के अंग्रेजी विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं।
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी की शाम को करीब 3.45 बजे वह पालम से वापस जेएनयू परिसर स्थित अपने घर लौट रहे थे। वसंत विहार फ्लाईओवर के नीचे लालबत्ती पर उनकी गाड़ी खड़ी थी। उसी समय एक कार में सवार पांच से छह लड़कों ने उनकी गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी।
गाड़ी में टक्कर मारकर तुरंत वे लोग गाड़ी से बाहर निकले और उन पर एक्सीडेंट करने का आरोप लगाकर पैसों की मांग करने लगे। साथ ही उनके साथ मारपीट करने की भी कोशिश की।
बचने के लिए डा. सत्यब्रता ने अपनी गाड़ी तेजी से जेएनयू परिसर की ओर दौड़ा दी तो उन अराजक तत्वों ने जेएनयू परिसर के अंदर तक उनका पीछा किया और उनसे जबरन मारपीट करने की कोशिश कव गाड़ी को आग लगाने की कोशिश की। जैसे तैसे वह बचकर जेएनयू के अंदर अपने घर पहुंचे। इसके बाद सुरक्षा गार्ड से नंबर लेकर भी उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी और पैसों की मांग की गई। उन्होंने मामले की शिकायत वसंत कुंज थाने में दे दी है।
पुलिस ने अभी मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की है। हालांकि, पुलिस ने लालबत्ती के पास और जेएनयू के अंदर के सीसीटीवी से घटना की फुटेज निकाली हैं। पुलिस मामले को गाड़ी में टक्कर मारकर पैसा वसूली करने वाले लोकल गुंडों से जोडकर देख रही है। इस तरह की घटना जुलाई 2022 में जेएनयू के एक अन्य प्रोफेसर के साथ भी हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।