Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग को 500 रुपये देकर ड्रग्स तस्करी करा रहा था दंपती, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:28 PM (IST)

    पश्चिमी दिल्ली के रणहौला थाना पुलिस ने एक नाबालिग से नशीले पदार्थ की तस्करी करवाने वाले दंपती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को भी पकड़ा है और उनके पास से 1084 ग्राम गांजा और 781 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि दंपती नाबालिग को 500 रुपये देकर तस्करी करवाते थे। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

    Hero Image
    नाबालिग से नशीले पदार्थ की तस्करी करवाने वाले दंपती पुलिस की गिरफ्त में।

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। 500 रुपये देकर एक नाबालिग से नशीले पदार्थ की तस्करी करवाने वाले दंपती को रणहौला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को भी पकड़ लिया है।

    इनके कब्जे से पुलिस ने 1084 ग्राम गांजा और 781 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है। पुलिस दंपती से पूछताछ कर धंधे में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान करने और उनकी धरपकड़ करने में जुटी है।

    बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत बाहरी जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री और वितरण पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। सभी थाना पुलिस को अत्यधिक सतर्क और इलाके में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 अगस्त की रात रणहौला थाना पुलिस बापरोला इलाके में गश्त कर रही थी। पुलिस ने बैरागी रोड सत्यम विहार फेज-2 के पास एक पुरुष और एक महिला को हाथों में पालिथीन बैग लेकर जाते देखा।

    पुलिस टीम को देखते ही दोनों तेजी से एक घर में घुस गए और खुद को अंदर बंद कर लिया। गश्त कर रही टीम ने थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी। थाने से अतिरिक्त पुलिस कर्मी महिला सदस्यों के साथ वहां पहुंची। पुलिस टीम ने घर खुलवाया।

    पुलिस ने सिद्धांत और उसकी पत्नी को हिरासत में लेकर पॉलीथिन की तलाशी ली। साथ ही पुलिस ने घर में मौजूद एक नाबालिग से पूछताछ की। पॉलीथिन की तलाशी में उसमें से 1084 ग्राम गांजा मिला। इसके अलावा घर से पुलिस को 781 अवैध शराब की पेटियां मिली।

    पूछताछ में आरोपित सिद्धांत ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी और नाबालिग के साथ मिलकर गांजा और शराब के अवैध कारोबार में सक्रिय रूप से शामिल था।

    वहीं नाबालिग ने बताया कि दंपती पांच सौ रुपये की दैनिक मजदूरी देकर उनसे नशीली पदार्थों की तस्करी करवा रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

    यह भी पढ़ें- चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू के प्रकोप के बीच बाजार में भी खलबली, चिकन बाजारों से भी सैंपल लेने के निर्देश

    comedy show banner