Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Covid Cases: दिल्ली में कोरोना से 10 लोगों की मौत, 9 जिले रेड जोन में; 2000 से ज्यादा मिले मरीज

    By GeetarjunEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2022 10:17 PM (IST)

    Delhi Corona Cases दिल्ली में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के चलते कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क भी अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं शुक्रवार को भी 2000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं।

    Hero Image
    दिल्ली में कोरोना से 10 लोगों की मौत, 2000 से ज्यादा मिले मरीज।

    नई दिल्ली [राहुल चौहान]। राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं। बढ़ते संक्रमण के चलते कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क भी अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, शुक्रवार को भी 2000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2,136 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 10 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। साथ ही 2,623 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट भी 15.02 प्रतिशत पहुंच गया है। दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 8,343 पहुंच गई है।

    ये भी पढ़ें- Delhi Crime: दिल्ली में दिनदहाड़े बाजार में युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

    मास्क न पहनने पर लगेगा 500 रुपये का जुर्माना

    जिला अधिकारियों ने मास्क पहनने के नियम को कड़ाई से लागू करने और उल्लंघन करने पर 500 रुपये जुर्माना लगाने के लिए टीमों का गठन शुरू कर दिया है। इसके साथ दिल्ली सरकार की ओर से भी लोगों को ज्यादा सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

    ये भी पढ़ें- Delhi News: भारत जोडो अभियान के बीच दिल्ली कांग्रेस को बड़ा झटका, तीन ब्लाक अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

    हर दिन बढ़ रहा पॉजिटिविटी रेट

    बता दें दिल्ली में पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के दो हजार से अधिक मामले आ रहे हैं। कोरोना की संक्रमण दर 14.38 प्रतिशत से बढ़कर 15.02 प्रतिशत पहुंच गई है। जबकि यही पॉजिटिविटी रेट दो दिन पहले 17.83 प्रतिशत था।

    12 दिनों के दौरान 50 से अधिक लोगों की मौत

    जून से लेकर अब तक दिल्ली में कोरोना के कुल 73,506 मामले आ चुके हैं और 66,609 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं कुल 157 मरीजों की मौत हुई है। इस माह अब तक 12 दिनों में 56 मरीजों की मौत हुई है।

    500 से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती

    वहीं इस माह अब तक कोरोना के कुल 13,067 मामले आ चुके हैं। मौजूदा समय में दिल्ली में कोरोना के 8,343 सक्रिय मरीज हैं। जिसमें से 577 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से 177 मरीज आईसीयू में, 15 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं और 143 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 259 से बढ़कर 263 हो गई है।

    11 में से नौ जिले आए रेड जोन में

    राजधानी में कोरोना का संक्रमण इतना बढ़ चुका है कि 11 में से नौ जिले रेड जोन में आ चुके हैं। अब सिर्फ दो जिले ही आरेंज जोन में रह गए हैं। जबकि जुलाई के पहले सप्ताह में दिल्ली के तीन जिले आरेंज जोन में थे। इनमें साप्ताहिक संक्रमण दर 5.32 प्रतिशत थी। अब अगस्त के पहले सप्ताह में नौ जिलों में कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर बढ़कर 10 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है।

    इनमें सबसे अधिक उछाल मध्य जिले की संक्रमण दर में आया है। यह एक से सात अगस्त के बीच 7.54 से बढ़कर 21.28 प्रतिशत हो गई है। इसी तरह पूर्वी जिले में औसत साप्ताहिक संक्रमण दर 20 प्रतिशत से अधिक हो गई है। इस समय जो दो जिले रेड जोन में नहीं हैं वे उत्तरी और उत्तर-पूर्वी जिले हैं। इनकी औसत साप्ताहिक संक्रमण दर अभी सात प्रतिशत से कम है। रेड जोन वाले सभी नौ जिलों में औसत साप्ताहिक संक्रमण दर 11 प्रतिशत से अधिक है।

    ये भी पढ़ें- Delhi News: बिना आइडी के सिमकार्ड बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो सदस्य गिरफ्तार

    comedy show banner
    comedy show banner