Delhi Crime: दिल्ली में दिनदहाड़े बाजार में युवक की चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में हुई है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोग सहम गए हैं।

नई दिल्ली [रजनीश कुमार पाण्डेय]। मालवीय नगर के बेगमपुर इलाके में किले की दीवार पर बैठकर शराब पी रहे युवक की मोहल्ले के एक व्यक्ति ने सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान शाहपुर जाट के मयंक पंवार(25) के रूप में हुई है।
वारदात का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। मृतक के स्वजन का कहना है कि बृहस्पतिवार को मयंक घर से अपने दोस्त के साथ निकला था। उसके बाद ये वारदात सामने आई। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मुख्य आरोपित मनीष सहित चार आरोपितों को पकड़ लिया है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
मौके पर हो गई थी मौत
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को मालवीय नगर थाने में पीसीआर के माध्यम से सूचना मिली कि बेगमपुर के डीडीए मार्केट के गेट नंबर तीन के पास कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को चाकू से गोद दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दोस्तों के साथ बठा था युवक
इसके बाद पूछताछ के दौरान मृतक के एक दोस्त विकास पंवार ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ बृहस्पतिवार रात को बेगमपुर स्थित किले के पास बैठे हुए थे। अचानक चार-पांच लोग आए और मयंक के साथ बहस करने लगे। थोड़ी देर बाद आरोपित खुद ही मौके से चले गए और वापस आकर उन पर पथराव करने लगे।
पीछा करके चाकूओं से गोदा
इसके बाद मयंक के साथ वह भागने लगे लेकिन आरोपितों ने उनका पीछा किया और बेगमपुर स्थित डीडीए मार्केट के गेट नंबर तीन के पास बदमाशों ने मयंक को चाकू से गोद दिया। वहीं, कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि मयंक अपने दोस्त के साथ बेगमपुर इलाके में किले की दीवार पर बैठकर शराब पी रहा था।
पास में ही आरोपित मनीष भी अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। थोड़ी देर बाद मयंक उठकर मनीष के पास में जाकर पेशाब करने लगा। मनीष ने मना किया तो दोनों के बीच बहस हो गई। इस पर मनीष व उसके साथी बिगड़ गए। मनीष ने अपने अन्य कई दोस्तों को बुला लिया और फिर उनके साथ मिलकर चाकू से मयंक को गोद दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।