'बाल पकड़कर मारा थप्पड़ और फिर...', चश्मदीदों ने बताई CM रेखा पर हमले की पूरी कहानी
CM Rekha Gupta attacked दिल्ली में जनसुनवाई के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला हुआ। चश्मदीद मुकेश पाल ने बताया कि आरोपी राजेश तेजी से सीएम की टेबल के पास पहुंचा और अचानक हमला कर दिया। एक अन्य चश्मदीद नवनीत कुमार ने बताया कि उसने सीएम के बाल पकड़कर थप्पड़ मारा था। पुलिस ने आरोपी राजेश भाई खिमजी को हिरासत में ले लिया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi CM Rekha Gupta Attacked राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) पर जनसुनवाई के दौरान हमला कैसे हुआ? इसको लेकर दैनिक जागरण की टीम ने जनसुनवाई में मौजूद चश्मदीद मुकेश पाल, नवनीत कुमार और संजय से बातचीत की। मुकेश ने पूरा घटनाक्रम बताया है। आइए आपको इस रिपोर्ट में बताएंगे चश्मदीदों की आंखों देखी पूरी कहानी।
मुकेश ने क्या-क्या बताया?
चश्मदीद मुकेश ने दैनिक जागरण के संवाददाता हरीश से बात करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज (बुधवार, 20 अगस्त) को भी हर बार की तरह जनसुनवाई के दौरान लोगों की शिकायत ध्यान से सुन रही थीं। उन्होंने बताया कि करीब साढ़े आठ बजे हमसे से पहले राजेश नाम के शख्स का नंबर आया और वह हाथ में कागत लेकर तेजी से सीएम रेखा गुप्ता की टेबल के पास पहुंचा। इस बीच किसी को कुछ समझ आता कि उसने सीएम पर अचानक से अटैक कर दिया। मुकेश ने बताया कि आरोपी और सीएम रेखा गुप्ता के बीच में सिर्फ एक हाथ की दूरी थी।
यह भी पढ़ें- Delhi CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पर हमला, जनसुनवाई के दौरान मचा हड़कंप; हिरासत में आरोपी
चश्मदीद मुकेश पाल ने दैनिक जागरण की टीम से बात करते हुए यह भी कहा कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हम इससे पहले भी जनसुनवाई में आ चुके हैं। सीएम रेखा गुप्ता पूरे ध्यान से लोगों की शिकायत सुनती हैं।
चश्मदीद नवनीत और संजय क्या बोले?
वहीं, दैनिक जागरण के संवाददाता शाकिब ने जनसुनवाई में मौजूद नवनीत कुमार और संजय से बातचीत की। चश्मदीद नवनीत कुमार ने बताया कि वह कुछ ही दूरी पर बैठा था। बताया कि जब आरोपी ने सीएम के बाल पकड़कर थप्पड़ मारा तो आवाज आई थी। वहीं, चश्मदीद संजय ने भी यही बताया कि आरोपी ने मुख्यमंत्री के बाल पकड़कर थप्पड़ मारा और हाथापाई की कोशिश की।
यह भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला निकला डॉग लवर, आरोपी की मां ने बताया गुजरात से क्यों आया था दिल्ली
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आरोपी राजेश भाई खिमजी को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद ही सामने आएगा कि आखिर आरोपी राजेश ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया है। हालांकि, आरोपी राजेश की मां ने कैमरे पर आकर घटना के पीछा का सच बताया है। उनका कहना है कि कुत्तों को लेकर आए फैसले से दुखी होकर उसने ऐसा किया। लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच पूरी होने की बाद पता चलेगी।
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि हमलावर पिछले 24 घंटों से रेकी कर रहा था। वह रेखा गुप्ता के शालीमार बाग स्थित आवास पर भी गया था। उसने वहां वीडियो भी बनाए थे। यह बिल्कुल साफ है कि वह हमला करने के इरादे से आया था। बताया कि उसने सीएम रेखा गुप्ता को काफी देर तक जमीन पर गिराए रखा। उसके पास जनसुनवाई के कोई कागजात नहीं थे। उसके फोन में कल के वीडियो भी मिले हैं।
यह भी पढ़ें- कौन है CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला आरोपी? कागज फेंके, फिर हाथ पकड़कर खींचा... पूछताछ में खुलेगा राज
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजेश की उम्र 41 साल है और वह गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। वह क्या करता है, अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।