CM Rekha Gupta पर हमला करने वाला निकला डॉग लवर, आरोपी की मां ने बताया गुजरात से क्यों आया था दिल्ली
CM Rekha Gupta Attacked दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने हमला कर दिया जिससे हड़कंप मच गया। आरोपी राजेश गुजरात का रहने वाला है। पुलिस जांच कर रही है और आरोपी की मां से पूछताछ की जा रही है ताकि हमले के पीछे के कारणों का पता चल सके। यह घटना दिल्ली में चर्चा का विषय बन गई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi CM Rekha Gupta Attacked दिल्ली में बुधवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री सीएम रेखा गुप्ता की जनसुनवाई के दौरान उन पर एक शख्स ने हमला कर दिया।
आरोपी की पहचान राजेश के रूप में हुई है और शुरुआती जांच में वह गुजरात का निवासी पाया गया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की मां तक पहुंची है, जिन्होंने बताया है कि उनके बेटे ने ये कदम क्यों उठाया।
क्या बोली आरोपी की मां?
अब तक हुई जांच में यह सामने आया है कि आरोपी का पूरा नाम राजेशभाई खिमजीभाई सकरिया है। वह गुजरात से दिल्ली आया था। वह राजकोट (गुजरात) का मूल निवासी है। हालांकि अभी तक पुलिस ने स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है।
41 वर्षीय राजेश पेशे से ऑटो ड्राइवर है। पुलिस सूत्रों के हवाले से राजेश की मां का बयान भी सामने आया है।आरोपी की मां भानु बेन ने कहा कि मेरा बेटा पशु प्रेमी है और डॉग वाले मुद्दे को लेकर दुखी था। इस वजह से वो दिल्ली गया था।
'शिव भक्त है राजेश'
आरोपी राजेश के पड़ोसियों ने कहा था कि राजेश पशु प्रेमी है। कुत्तों, गायों को रोटी खिलाता था। लोगों से मांगकर भी वह पशुओं को खाना खिलाता था। एक पड़ोसी ने कहा कि राजेश शिवभक्त है।
कैसे किया हमला
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया है कि पहले तो आरोपी शांति से बैठा था। उसकी बारी आई तो वह सीएम के पास पहुंचा। उसने पहले सीएम के बाल पकड़े फिर थप्पड़ मारा। वह सीएम से मात्र एक हाथ की दूरी पर था। कुछ लोगों ने बताया कि वह दूर जरूर थे लेकिन उन्होंने भी थप्पड़ की आवाज सुनी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।