Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मारपीट में माहिर है राजेश, CM रेखा पर हमला करने वाले की खुली क्राइम कुंडली, गुजरात में भी कर चुका कई कांड

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 04:31 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई में हमला करने वाले आरोपी राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया का आपराधिक इतिहास सामने आया है। उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं जिनमें मारपीट और शांति भंग करने जैसे आरोप शामिल हैं। उसकी मां उसे विक्षिप्त बता रही है लेकिन हमले से पहले की गई रेकी साजिश की ओर इशारा करती है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

    Hero Image
    हमले के आरोपित राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया का आपराधिक इतिहास सामने आया है।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान हुए हमले के आरोपित राजेश भाई खिमजी भाई सकारिया का आपराधिक इतिहास सामने आया है। राजेश मारपीट में माहिर रहा है। उस पर कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। अजब बात है कि उसकी मां उसे विक्षिप्त बता रही है। मगर हमला करने से पहले उसने जिस तरह से रेकी की और पूरा षड्यंत्र रचा है, वह कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने का आरोप

    पुलिस को शुरुआती जांच में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार, 41 वर्षीय राजेश, गुजरात के राजकोट का रहने वाला है। वह कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। 2017 में भक्तिनगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 326, 504, और 114 के तहत उस पर पहला मामला दर्ज हुआ था। यह धाराएं खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाने, शांति भंग करने की नियत से अपमान करने और मौजूदगी में अपराध होने के संदर्भ में प्रयुक्त किये जाते हैं। हालांकि, इन आरोपों से वह 25 नवंबर 2019 को बरी कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- सीएम रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर आया बड़ा बयान, दावा-सुनियोजित साजिश की 24 घंटे पहले से थी तैयारी

    आपराधिक रिकॉर्ड दे रहे चुनौती

    इसके बाद वर्ष 2020 और 2022 में प्रोहिबिशन एक्ट की विभिन्न धाराओं में उस पर कई मामले दर्ज हुए, जिनमें से कुछ में उसे बरी किया गया। वहीं, एक मामला अभी भी लंबित है। हाल ही में 2024 में आईपीसी की धारा 324, 323, 504, और 114 के तहत मामला दर्ज हुआ, जिसमें उसे 7 दिसंबर 2024 को बरी कर दिया गया था।

    पुलिस जांच में पता चला है कि राजेश का हिंसक व्यवहार लंबे समय से चर्चा में रहा है। हालिया घटना में उसने जनसुनवाई के दौरान सीएम पर हमला किया, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया। उसकी मां ने उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ और पशु प्रेमी बताते हुए दावा किया है, लेकिन उसका आपराधिक रिकॉर्ड इस बात को चुनौती देता है। मामले की गहन जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- AAP ने की सीएम रेखा गुप्ता पर हमले की निंदा, अरविंद केजरीवाल बोले-लोकतंत्र के खिलाफ है हिंसा

    सीएम रेखा पर हमले में लगी ये धाराएं

    राजेश का यह आपराधिक सफर उसे कानूनी उलझनों में घसीटता रहा है। जहां वह बार-बार बरी तो हुआ है लेकिन उसका नाम विवादों से जुड़ता भी रहा है। फिलहाल, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमला करने जैसे संगीन अपराध में राजेश भाई खिमजी भाई के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 109(1)/132/221 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित को पुलिस हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि वह सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता पर हमला: हत्या के प्रयास का केस दर्ज, पुलिस कर रही इस एंगल से जांच; इनपर गिरेगी गाज