Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर आया बड़ा बयान, दावा-सुनियोजित साजिश की 24 घंटे पहले से थी तैयारी

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:54 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर एक व्यक्ति ने अचानक हमला किया जिससे उनकी सुरक्षा पर सवाल उठे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार यह हमला एक सुनियोजित साजिश थी जिसके लिए हमलावर ने 24 घंटे पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री आवास के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर की रेकी और वीडियो बनाने की गतिविधि कैद हुई जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है और गहन जांच जारी है।

    Hero Image
    सीएम कार्यालय ने संबंधित वीडियो फुटेज पुलिस को सौंप दिया है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को एक शख्स ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना सीएम की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवालिया निशान है। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि यह एक सुनियोजित साजिश थी। वहीं, सीएम कार्यालय ने संबंधित वीडियो फुटेज पुलिस को सौंप दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    24 घंटे पहले से कर रहा था तैयारी

    इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हुआ कायराना हमला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। शालीमार बाग स्थित मुख्यमंत्री आवास से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ है कि हमलावर ने इस हमले की तैयारी कम से कम 24 घंटे पहले से ही शुरू कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- सीएम रेखा और केजरीवाल पर अटैक का ये है कॉमन फैक्टर, जांच में सामने आई अहम बात

    गहन जांच की जा रही

    मुख्यमंत्री आवास की ओर से पुलिस को सौंपी गई फुटेज में स्पष्ट देखा जा रहा है कि हमलावर ने मुख्यमंत्री आवास की रेकी की थी। यही नहीं हमलावर ने मुख्यमंत्री आवास का एक वीडियो भी बनाया था। साजिशन हमला करने का प्रयास किया। यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है। इस संबंध में गहन जांच की जा रही है।

    सीएम रेखा गुप्ता पर कैसे हुआ हमला?

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बताया कि सीएम रेखा गुप्ता जनसुनवाई के दौरान बैठकर लोगों की समस्या सुन रही थी। इसी दौरान एक शख्स सीएम के पास पहुंचा और पहले तो उसने कागज फेंके और फिर सीएम पर हमला कर दिया।

    बताया कि आरोपी ने सीएम रेखा गुप्ता का हाथ पकड़कर खींचा, जिससे टेबल में उनका सिर लग गया। उधर, भाजपा के तमाम नेता सीएम रेखा गुप्ता के आवास पर पहुंचे हैं।

    यह भी पढ़ें- 'बाल पकड़कर मारा थप्पड़ और फिर...', चश्मदीदों ने बताई CM रेखा पर हमले की पूरी कहानी