Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: बिहारी होने के कारण LNJP अस्पताल ने टेस्ट के लिए दी 2024 की तारीख, पीड़ित ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा

    By Vineet TripathiEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 06:18 PM (IST)

    बिहार का आवासीय पता होने के कारण मरीज को MRI टेस्ट के लिए 2024 की तारीख दी गई है। इस मामले को लेकर मरीज ने कोर्ट के दरवाजे खटखटाए है। इस मामले को लेक ...और पढ़ें

    Hero Image
    टेस्ट के लिए दी गई 2024 की तारीख

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के बजाए बिहार का आवासीय पता होने के कारण एक मरीज को  एमआरआइ नी-टेस्ट के लिए 2 साल बाद की तारीख जय प्रकाश हास्पिटल द्वारा दी गई है। दरभंगा के मोहम्मदपुर निवासी गुलाम महबूब ने अधिवक्ता अशोक अग्रवाल व कुमार उत्कर्ष के माध्यम से कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले पर बृहस्पतिवार को सुनवाई हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्ट के लिए दी गई 2024 की तारीख 

    याचिका के अनुसार गुलाम महबूब को टेस्ट के लिए 15 जुलाई 2024 की तारीख दी गई है। उन्होंने इसे भेदभावपूर्ण रवैया बताते हुए कहा कि उपचार प्रदान करने में आवासीय पता को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मतदाता पहचान पत्र रखने वाले व्यक्तियों को त्वरित उपचार मिलता है जबकि अन्य को वर्षों तक प्रतीक्षा करने के लिए छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाहर के गरीब लोगों के साथ यह भेदभाव किया जा रहा है जोकि मनमाना है और संविधान के विभिन्न अनुच्छेद का उल्लंघन है।

    सितंबर में कराई थी जांच

    याचिका के अनुसार सितंबर 2022 में बाएं गुठने में दर्द होने पर उन्होंने ओपीडी में जांच कराई। इस पर पांच दिसंबर को डाक्टर ने उन्हें एमआरआइ एल टेस्ट बाहर से कराने को कहा। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें बताया कि एमआरआइ टेस्ट दिल्ली निवासियों के लिए निशुल्क उपलब्ध है, जबकि दिल्ली के बाहर के लोगों को अपने खर्च पर जांच करानी होगी।

    यह भी पढ़ें- बजुर्गों की जिंदगी में अंधेरा: आपरेशन के बाद चार की गल गई आंख, डाक्टर पर मुकदमा और अस्पताल का लाइेसेंस भी रद

    याचिकाकर्ता को नहीं मिली निशुल्क जांच की अनुमति

    याचिकाकर्ता ने कहा कि जब कई प्रयास के बाद भी उन्हें निशुल्क जांच की अनुमति नहीं दी गई तो उन्होंने अस्पताल को कानूनी नोटिस भेजा। इसके बाद अस्पताल 12 दिसंबर को उन्हें 17 जुलाई 2024 की तारीख दे दी। उन्होंने अदालत को उनके टेस्ट के संबंध में अस्पताल को बगैर किसी भेदभाव के जांच करने का निर्देश देने की मांग की। साथ ही उन्होंने अन्य राज्य के मरीज होने के आधार पर भेदभाव न करने का निर्देश देने की भी मांग की।

    यह भी पढ़ें- Ayushman Yojana: आयुष्‍मान योजना को लेकर धोखाधड़ी, भोपाल के आठ अस्‍पतालों पर कार्रवाई