Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना को लेकर धोखाधड़ी, भोपाल के आठ अस्पतालों पर कार्रवाई
Ayushman scheme भोपाल के कई अस्पताल में आयुष्मान योजना को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। योजना में धोखाधड़ी करने वाले भोपाल के आठ और अस्पतालों ...और पढ़ें

भोपाल, जागरण आनलाइन डेस्क। आयुष्मान योजना में भोपाल के कई अस्पतालों ने जमकर धोखाधड़ी की है। दो अस्पतालों पर पहले भी एफआइआर हो चुकी है। आठ अस्पतालों ने सामान्य बीमारियों के मरीजों को भी इलाज के लिए लंबे समय तक भर्ती रखा।
आयुष्मान के पोर्टल पर इन मरीजों की बीमारी और जांच रिपोर्ट का मिलान नहीं होने पर राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने यहां छापेमारी कर दस्तावेजों की जांच की। साथ ही मरीजों से भी पूछताछ की गई तो पता चला कि उन्हें सामान्य बीमारी है।
कुछ अस्पतालों ने ऐसा भी किया है कि मरीज को सामान्य बीमारी के लिए भर्ती करके और बाद में उसे गंभीर बीमारी बता दिया। हाइपरटेंशन के नाम पर एक ही मरीज को कई बार भर्ती करने के मामले भी सामने आ चुके हैं।
योजना में धोखाधड़ी करने वाले भोपाल के आठ और अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज के लिए इन अस्पतालों की संबद्धता स्थायी रूप से समाप्त कर दी गई है। इन अस्पतालों का भुगतान रोकने के साथ ही जुर्माना भी लगाया गया है।
बता दें कि आयुष्मान भारत योजना का संचालन करने वाली राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने जून में राज्य के 57 अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया था। इनमें से 28 अस्पतालों में गड़बड़ी पाई गई। फर्जी मरीज दिखाकर दावा राशि मांगने वाले भोपाल के वैष्णव व गुरु आशीष अस्पताल के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
राज्य स्वास्थ्य एजेंसी ने भी शुरू से ध्यान नहीं दिया। कई अस्पतालों को उनका भुगतान भी अन्य अस्पतालों की तुलना में जल्दी- जल्दी मिलता रहा।
इन अस्पतालों की संबद्धता समाप्त
राजदीप अस्पताल-- 32.60 लाख
वीसीएच हास्पिटल-- 4.46 लाख
अस्पताल-- जुर्माना राशि
जीवन श्री अस्पताल- 8.63 लाख
आयुष्मान भारत-- 8.26 लाख
आयुष्मान हास्पिटल- 17.67 लाख
आधार हास्पिटल-- 22.90 लाख
किश्नानी हास्पिटल-- 4.96 लाख
गुरु आशीष हास्पिटल-- एफआइआर
यह भी पढ़ें -

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।