सदन की कार्यवाही स्थगित, गूंजा पुलिस भर्ती का मुद्दा; लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर क्या बोले केजरीवाल?
Delhi News दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया और कार्यवाही के दौरान हंगामा भी हुआ। भाजपा ने आप सरकार को घेरने की रणनीति बना रखी है। कैग की लंबित रिपोर्ट प्रदूषण भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठाए जाएंगे। प्रश्नकाल की मांग भी की जाएगी। देखना होगा कि क्या सत्र में शामिल होंगे कैलाश गहलोत और तीन बागी विधायक। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है। वंदे मातरम गीत के साथ 15 मिनट देरी से विधानसभा सत्र की शुरुआत हुई। इस दौरान विभिन्न हादसों के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन भी रखा गया। सदन की कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित हो गई है।
सदन में अरविंद केजरीवाल कहा कि अभी-अभी मैं देख रहा था। वकील कह रहे थे कि सड़क पर हाथ में मोबाइल फोन ले जाना मुश्किल है। आप मोबाइल फोन लो जाओगे कोई ना कोई आपका मोबाइल छीन लेगा। दिल्ली में दुष्कर्म हो रहे हैं, मर्डर कर देते हैं। मैं यह एक अखबार लेकर आया हूं, दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर छपा हुआ है कि आपके पड़ोस में गैंगवार शुरू हो गए हैं।
केजरीवाल ने कहा ये लॉरेंस बिश्नोई कौन है, कैसे वह जेल में बैठ कर गैंग कैसे चला रहा है। इसके बारे में अमित शाह को बताना पड़ेगा। बिश्नोई गैंग, भाऊ ग्रैंड, गोगी गैंग, ऐसे दर्जन भर गैंग दिल्ली के अंदर सक्रिय हैं। कोई बता रहा था इन्होंने अपने एरिया बांट रखे हैं।
वहीं, अब सदन में दिल्ली पुलिस में रिक्त पड़े पदों के मुद्दे पर चर्चा शुरू हो गई है। सत्ता पक्ष ने चर्चा शुरू करते हुए कहा कि दिल्ली में दहशत का माहौल है, लोगों की हत्याएं हो रही हैं, फिरौती मांगी जा रही है। मगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। अखबार अपराध की घटनाओं से भरे पड़े हैं।
कहा कि कल फिर दिल्ली में धमाका हुआ है। इसके बारे में लोग जानना चाहते हैं कि इसके पीछे किसका हाथ है। दिल्ली पुलिस में रिक्त पड़े हैं। दिल्ली पुलिस में 13507 पद रिक्त हैं, इन्हें भरे जाने की सदन में मांग उठी है। शाम चार बजे इसी मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल अपना वक्तव्य देंगे।
वहीं, स्पीकर और विपक्ष के विधायकों के बीच नोकझोंक हुई। स्पीकर ने उनके मुद्दों पर चर्चा कराने की अनुमति नहीं दी। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता के साथ सभी भाजपा विधायकों ने वॉकआउट किया। सत्ता पक्ष के विधायक कुलदीप कुमार ने बस मार्शलों के मुद्दे पर अल्पकालिक चर्चा शुरू की।
.jpg)
(विधानसभा सत्र में जाती मुख्यमंत्री आतिशी। फोटो ध्रुव कुमार)
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी सदन में पहुंच गई हैं। वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में लंबे समय तक जेल में बंद रहे पूर्व गृह मंत्री सत्येंद्र जैन आज एक आम विधायक के तौर पर सत्र में शामिल हुए। उधर, विधानसभा सत्र में सभाकक्ष से वॉकआउट करके नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित अन्य भाजपा विधायक बाहर आ गए।

(नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता सहित अन्य भाजपा विधायक बाहर आ गए। फोटो ध्रुव कुमार)
वहीं, सदन में कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक ने कहा कि एक व्यक्ति कौशाम्बी (गाजियाबाद) से खांसता हुआ दिल्ली आया। आज पूरी दिल्ली खांस रही है। नाम लिए बगैर अरविंद केजरीवाल पर की गई इस टिप्पणी पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने हंगामा किया।
बता दें कि मौजूदा सियासी परिस्थितियों के चलते पहले से ही हंगामा होने के आसार थे। भाजपा ने विधानसभा में आप सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर रखी है।
हंगामा होने के थे आसार
भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा पहले ही जनहित के मुद्दों की सूची तैयार कर चुकी है। इसके चलते सत्र के पूरी तरह से हंगामेदार होने की प्रबल संभावना जताई जा रही थी।
कथित भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम मुद्दे
भाजपा सूत्रों की माने तो विधानसभा सत्र में सबसे ज्वलंत मुद्दों में कैग की लंबित 12 रपट का सदन पटल पर पेश नहीं किया जाना है। साथ ही वायु प्रदूषण, यमुना प्रदूषण की समस्या से लेकर स्कूलों और अस्पतालों के निर्माण में किए गए कथित भ्रष्टाचार से जुड़े तमाम मुद्दे आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
सितंबर में हुआ था विधानसभा सत्र
विधानसभा सत्र में भाजपा का रूख किस तरह का रहेगा, इस पर नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सितंबर में विधानसभा सत्र हुआ था, जिसमें सरकार ने प्रश्नकाल न रखकर विधायकों को जनहित के मुद्दे पर चर्चा करने से पूरी तरह से वंचित रखा था।
इस बार सदन में भाजपा सदस्य सरकार से मांग करेंगे कि वह सत्र में प्रश्नकाल रखे ताकि विधायक जनहित के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की जा सके। प्रश्नकाल होने से सरकार से सवालों का जवाब सदन में मांगा जा सकेगा।
आप के ये नेता भाजपा में हुए थे शामिल
बता दें कि विगत दिनों आम आदमी पार्टी सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। वहीं पार्टी ने तीन विधायकों किराड़ी से ऋतुराज झा, मटियाला से गुलाब सिंह एवं सीलमपुर से अब्दुल रहमान का टिकट काट दिया है। देखना यह होगा कि विधानसभा सत्र में उक्त विधायक शामिल होंगे या नहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।