Election Commission ने दिल्ली चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा, एजेंसियों को दिया ये सख्त निर्देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक की। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की गई और संबंधित एजेंसियों को तैयारी पुख्ता रखने का निर्देश दिया गया। चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को भी एक समीक्षा बैठक बुलाई है। आगे विस्तार से पढ़िए।

एजेंसियों को दिया तैयारी पुख्ता रखने का निर्देश
बैठक में लिया हिस्सा
चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को भी एक समीक्षा बैठक बुलाई है। जिसमें दिल्ली के मुख्य सचिव सहित, दिल्ली पुलिस सहित सभी विभागों व सिविक एजेंसियों के प्रमुख बुलाए गए हैं। जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी।
चुनाव आयोग ने सीईओ कार्यालय को दिया था निर्देश
कब होगी दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा?
यह भी पढ़ें- दिल्ली वालों के लिए बड़ी राहत: इस इलाके में बन सकता है फ्लाईओवर; 50 हजार से ज्यादा लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा
आम आदमी पार्टी ने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की
वहीं, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। उधर, कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। सभी को भाजपा की लिस्ट का इंतजार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।