VIDEO: कैफे में गाना बजाने को लेकर भिड़े दो पक्ष, शीशे और कुर्सी टूटी; हेड कॉन्स्टेबल समेत 6 गिरफ्तार
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक कैफे में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पकड़े गए आरोपितों में दिल्ली पुलिस का एक हेड कॉन्स्टेबल और पार्षद का बेटा भी शामिल है। बताया गया कि मारपीट के दौरान कैफे के शीशे और कुर्सी भी टूट गई। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद गाजियाबाद। गाजियाबाद में शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के 80 फुटा रोड स्थित क्रिस्टल कैफे में जाति से संबंधित गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान कार के शीशे तोड़ दिए। आरोप है कि फायरिंग भी की गई।
कैफे में गाना बजाने को लेकर भिड़े दो पक्ष, शीशे और कुर्सी टूटी; हेड कॉन्स्टेबल समेत 6 गिरफ्तार pic.twitter.com/vcT1eRRKfO
— Kapil Gautam (@KapilGauta40276) December 19, 2024
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को दबोच लिया। पुलिस की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पकड़े गए आरोपितों में एक दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल और पूर्व पार्षद का बेटा शामिल है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
(इसी में चल रहा था कैफ। जागरण फोटो)
कैफे में मच गई अफरा-तफरी
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
ये हुए गिरफ्तार
मारपीट के दौरान चली गोली, पुलिस को नहीं मिले साक्ष्य
पूर्व में विवाद के बाद बंद कराया गया था कैफे
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को कर रहा था गुमराह, फोटो खींचकर AI से डेटा निकला तो खुल गई पोल
पुलिस ने फिलहाल इसे बंद करा दिया है। मारपीट के मामले में पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर दोनों पक्षों से दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपितों की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। - निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन यह भी पढ़ें- Delhi Weather AQI Update: दिल्ली की हवा में फैला जहर, AQI 450 के पार; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।