Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: कैफे में गाना बजाने को लेकर भिड़े दो पक्ष, शीशे और कुर्सी टूटी; हेड कॉन्स्टेबल समेत 6 गिरफ्तार

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 08:36 AM (IST)

    गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में एक कैफे में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। पकड़े गए आरोपितों में दिल्ली पुलिस का एक हेड कॉन्स्टेबल और पार्षद का बेटा भी शामिल है। बताया गया कि मारपीट के दौरान कैफे के शीशे और कुर्सी भी टूट गई। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला क्या है।

    Hero Image
    कैफे में जाति से संबंधित गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद गाजियाबाद। गाजियाबाद में शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के 80 फुटा रोड स्थित क्रिस्टल कैफे में जाति से संबंधित गाने बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान कार के शीशे तोड़ दिए। आरोप है कि फायरिंग भी की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को दबोच लिया। पुलिस की ओर से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पकड़े गए आरोपितों में एक दिल्ली पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल और पूर्व पार्षद का बेटा शामिल है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

    (इसी में चल रहा था कैफ। जागरण फोटो)

    पुलिस के मुताबिक, शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के 80 फुटा रोड पर क्रिस्टल कैफे है। सोमवार रात को टीला मोड़ थाना क्षेत्र के रिस्तल गांव के दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल सोनू अपने जिम कोच अनिल का जन्मदिन मनाने के लिए पहुंचे थे। उनके साथ उनका भतीजा सुरेंद्र समेत अन्य भी थे। यहां पहले से ही शालीमार गार्डन क्षेत्र के जवाहर पार्क के आनंद और पूर्व पार्षद के बेटे आकाश समेत अन्य लोग बैठे थे।

    कैफे में मच गई अफरा-तफरी 

    सोनू ने जाति के गाने चलवाए हुए थे। तभी आनंद ने आपत्ति जताई और गाना दूसरे वर्ग का बजवाने लगा। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। बात इस कदर बढ़ी कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान कुर्सी और शीशे टूट गए। कैफे में अफरा-तफरी मच गई। दोनों पक्ष बाहर आ गए। जहां आनंद पक्ष के लोगों ने सुरेंद्र की कार के शीशे तोड़ दिए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।

    मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

    स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को दबोच लिया। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन के संज्ञान में मामला आया तो सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल, थाना प्रभारी शालीमार गार्डन नरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

    ये हुए गिरफ्तार

    दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल सोनू, पूर्व पार्षद के बेटे आकाश, अनिल, सुरेंद्र और हेमंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उपनिरीक्षक कुशलपाल की ओर से कैफे संचालक पंकज, आनंद, हेड कॉन्स्टेबल सोनू, अनिल, सुरेंद्र व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

    पुलिस की जांच में सामने आया है कि आनंद पहले भी मारपीट के मामले में नामजद रह चुका है। दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर मारपीट की थी।

    मारपीट के दौरान चली गोली, पुलिस को नहीं मिले साक्ष्य

    मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसमें दिख रहा है कि पुलिसकर्मियों के पहुंचने के बाद भी आरोपित मारपीट कर रहे हैं। उन्हें पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है। वीडियो में फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही है। लेकिन पुलिस का कहना है कि गोली चलने का कोई वीडियो पुलिस को नहीं मिला है।

    पूर्व में विवाद के बाद बंद कराया गया था कैफे

    पुलिस के मुताबिक, क्रिस्टल कैफे में पूर्व में कई बार विवाद हो चुका है। यहां अश्लील नृत्य करते वीडियो भी प्रसारित हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो लाइसेंस भी नहीं मिला था। इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजकर बंद करा दिया था। करीब 15 दिन पूर्व फिर से कैफे खुल गया।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को कर रहा था गुमराह, फोटो खींचकर AI से डेटा निकला तो खुल गई पोल

    पुलिस ने फिलहाल इसे बंद करा दिया है। मारपीट के मामले में पुलिस की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर दोनों पक्षों से दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य फरार आरोपितों की पहचान के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। - निमिष पाटील, पुलिस उपायुक्त, ट्रांस हिंडन

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather AQI Update: दिल्ली की हवा में फैला जहर, AQI 450 के पार; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट