दिल्ली पुलिस का ASI रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस की कार्रवाई में एक और आरोपी भी पकड़ा गया
दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने मेहरौली पुलिस स्टेशन में तैनात ASI पप्पू राम मीणा और एक आम आदमी मोहम्मद शाकिब को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ASI पप्पू राम मीणा ने बाइक की रिहाई के लिए शिकायतकर्ता से 10000 रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्रांच को इसकी सूचना दी जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। इस मामले में FIR दर्ज की गई है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस यूनिट ने मेहरौली पुलिस स्टेशन में तैनात ASI पप्पू राम मीणा और आम नागरिक मो. शाकिब को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई एक शिकायत के बाद हुई। नेब सराय के रहने वाले शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया गया कि 10 सितंबर को ASI ने शिकायतकर्ता की दोपहिया बाइक को जबरन थाने ले आया था।
पप्पू राम मीणा ने बाइक की रिहाई के लिए शिकायतकर्ता से 10,000 रुपये रिश्वत मांगी, जिसमें पहले 5,000 रुपये की पहली किश्त देने को कहा गया।
शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्रांच को इसकी सूचना दी, जिसके बाद 18 सितंबर को एक जाल बिछाया गया। जिसके बाद एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस दौरान शिकायतकर्ता को थाने बुलाकर मो. शाकिब को पहली किश्त लेते पकड़ा गया और ASI पप्पू राम मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि 10 सितंबर को एक पीसीआर कॉल आई। जिसमें शिकायतकर्ता और एक स्थानीय प्रॉपर्टी डीलर के बीच विवाद हो गया था।
इस पीसीआर कॉल पर ASI मीणा को विवाद निपटाने के लिए भेजा गया, लेकिन उसने बिना सही जांच के बंद कर दिया।
इसके बाद उन्होंने शिकायतकर्ता की बाइक का लॉक तोड़ा और उसे थाने ले आए। इस बाइक को छोड़ने के एवज में ही रिश्वत की मांग की गई।
इस मामले में FIR नंबर 20/2025 के तहत 7 POC एक्ट और 308(2)/3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें- 'पतंजलि ने च्यवनप्राश बनाने वालों को कर दिया है बदनाम...', हाई कोर्ट ने इस टिप्पणी के साथ दी सख्त चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।