नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली सरकार ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि दिल्ली और नोएडा के यात्री फरवरी के अंत तक आश्रम फ्लाईओवर के विस्तार के पूरा होने के बाद परेशानी मुक्त यात्रा कर सकेंगे। इस फ्लाईओवर से यात्री आश्रम चौक और DND के बीच 3 ट्रैफिक लाइटों को बाईपास कर सकेंगे, जिससे वाहनों की आवाजाही सुगम हो जाएगी।

मनीष सिसोदिया ने क्या कहा?

उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण विभाग (PWD) मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को काम की प्रगति का जायजा लिया। मंत्री ने कहा कि इस तरह की व्यस्त सड़क के बीच में एक फ्लाईओवर का निर्माण करना बहुत मुश्किल काम था, लेकिन पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों ने चुनौती का सामना किया और इसे पूरा किया।

कहां-कहां लगता है जाम?

वर्तमान में नोएडा और गाजियाबाद से दक्षिण दिल्ली जाने वाले वाहनों को डीएनडी लूप से आश्रम चौराहे तक यात्रा करते समय जाम का सामना करना पड़ता है। बयान में कहा गया है कि किलोकरी से सड़क पार करने के लिए वाहनों को लंबा रास्ता तय करना पड़ता है, लेकिन जल्द ही किलोकरी से रिंग रोड तक 150 मीटर की दूरी पर, चालक यू-टर्न लेकर महारानी बाग या दक्षिण दिल्ली पहुंच सकेंगे।

इसी तरह महरानी बाग से सराय काले खां, नोएडा, आईटीओ और गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को ज्यादा समय नहीं लगेगा। यहां पैदल चलने वालों के लिए एक उपमार्ग भी बनाया जा रहा है। इंजीनियर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 95 प्रतिशत से अधिक निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और परियोजना अभी कालीन चरण में है।

यह भी पढ़ें- Delhi Ashram Flyover: सराय काले खां-आश्रम मार्ग पर पूरे दिन रहा जाम, यात्री परेशान; यातायात का बढ़ा दबाब

यह भी पढ़ें- Delhi: आश्रम फ्लाईओवर के बाद अब चिराग दिल्ली फ्लाईओवर भी होगा बंद, वाहन चालकों की बढ़ेगी परेशानी

Edited By: Abhi Malviya