Delhi Ashram Flyover: सराय काले खां-आश्रम मार्ग पर पूरे दिन रहा जाम, यात्री परेशान; यातायात का बढ़ा दबाब
Delhi Traffic Jam आश्रम फ्लाईओवर के बंद होने के चलते मंगलवार को पूरे दिन दक्षिणी दिल्ली में भयंकर जाम की स्थिति बनी रही। विशेषकर आश्रम से सराय काले खां की ओर आने व जाने वाले मार्ग पर यातायात का भारी दबाव देखने को मिला।