दिल्ली की संकरी सड़कों पर जल्द दौड़ेंगी मोहल्ला बसें, केजरीवाल सरकार 100 बसों से योजना की करेगी शुरुआत
दिल्ली की संकरी और भीड़-भाड़ वाली सड़कों पर जल्द ही मोहल्ला बसें चलेंगी। अरविंद केजरीवाल सरकार ऐसी 100 बसों से इस याेजना की शुरुआत करेगी। सरकार की 2025 तक कुल 2180 ऐसी बसें शुरू करने की योजना है। इस योजना के तहत 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही हैं। सरकार इस योजना पर बड़ी तेजी के साथ काम कर रही है।

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। जल्द ही दिल्ली की सड़कों पर मोहल्ला बसें दिखने लगेंगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसके संकेत दिए हैं। संवाददाता सम्मेलन में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि ये बसें जल्द सड़कों पर उतार दी जाएंगी। दिल्ली सरकार इस योजना पर तेजी से काम कर रही है।
100 बसों से शुरू होगी योजना
इस सेवा की बेहतर प्लानिंग भी की गई है। सरकार ऐसी 100 बसों से इस याेजना की शुरुआत करेगी। सरकार की 2025 तक कुल 2,180 ऐसी बसें शुरू करने की योजना है। ये बसें संकरी और भीड़-भाड़ वाली सड़कों और आवासीय के साथ-साथ व्यावसायिक हब से होती हुई चलेंगी। जिससे लास्टमाइल कनेक्टिविटी की सुविधा सुनिश्चित होगी।
9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही
इन बसों को विशेष रूप से संकरी सड़कों वाले क्षेत्रों या उन क्षेत्रों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया जाएगा जो नियमित 12-मीटर बसों के संचालन के लिए बहुत भीड़भाड़ वाले हैं। जहां 12 मीटर वाली बसें जाने में परेशानी हाेती है। इस योजना के तहत 9 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसें लाई जा रही हैं।
400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी
दिल्ली सरकार द्वारा गत मार्च में प्रस्तुत किए गए 2023-24 के बजट में भी मोहल्ला बसों को चलाए जाने का जिक्र किया गया है। इसके अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल और ने मंगलवार को आईपी बस डिपो से 400 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई।
इन 400 बसों को मिलाकर दिल्ली में अब 800 इलेक्ट्रिक बसें हाे गई हैं। इस दौरान उपराज्यपाल और सीएम को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बसों का निरीक्षण भी कराया। इन बसों में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय की फेम-2 योजना का लोगो लगाया गया है। इसी योजना के तहत इन बसों के लिए सब्सिडी दी गई है।
यह भी पढ़ें- DMRC तैयार करेगा डीटीसी के लिए बस डिपो, वेटिंग हाल सहित कई अन्य सुविधाओं से होगा लैस
सब्सिडी जारी रखने की केंद्र से अपील
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान कहा कि ये बसें केंद्र सरकार की सब्सिडी स्कीम की 921 बसों में शामिल हैं। इन बसों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 417 करोड़ की सब्सिडी दी गई है। केजरीवाल ने कहा कि इन बसों के लिए दिल्ली सरकार ने 3674 करोड़ रुपये खर्च किया है। जो कुल खर्च का 90 प्रतिशत है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले दिल्ली में आईं 300 बसें भी केंद्र सरकार की सब्सिडी स्कीम के तहत आई हैं।केजरीवाल के अनुसार केंद्र सरकार ने प्रति बस 40 लाख की सब्सिडी दी है। उन्होंने केंद्र से अपील की कि आगे भी सब्सिडी जारी रखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।