Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DMRC तैयार करेगा डीटीसी के लिए बस डिपो, वेटिंग हाल सहित कई अन्य सुविधाओं से होगा लैस

    By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Fri, 19 May 2023 12:09 AM (IST)

    दिल्ली को विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने वाली दिल्ली मेट्रो अब डीटीसी बसों के लिए डिपो भी तैयार करेगी। फिलहाल दिल्ली मेट्रो रेल निगम को आजादपुर व नजफगढ़ इन दो जगहों पर डीटीसी के लिए बस डिपो तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है।

    Hero Image
    DMRC तैयार करेगा डीटीसी के लिए बस डिपो

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। राजधानी को विश्वस्तरीय सार्वजनिक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने वाली दिल्ली मेट्रो अब डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) बसों के लिए डिपो भी तैयार करेगी। फिलहाल दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) को आजादपुर व नजफगढ़ इन दो जगहों पर डीटीसी के लिए बस डिपो तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके मद्देनजर डीएमआरसी ने इन दिनों बस डिपो के निर्माण की प्रक्रिया शुरू दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले वर्ष के अंत तक तैयार होने की उम्मीद

    अगले वर्ष के अंत तक दोनों बस डिपो के तैयार होने की उम्मीद है। इससे यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।डीएमआरसी आजादपुर में 8.27 करोड़ की लागत से बस डिपो बनाएगा। नजफगढ़ में प्रस्तावित बस डिपो ज्यादा बड़ा व अत्याधुनिक होगा। इसलिए नजफगढ़ में 83.52 करोड़ की लागत से बस डिपो बनेगा। डीएमआरसी ने दोनों डिपो के लिए प्राथमिक तौर पर डिजाइन तैयार कर लिए हैं।

    जून तक टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण का रास्ता साफ होगा। डीएमआरसी के अनुसार 2615.55 वर्ग मीटर जमीन में डीटीसी के लिए डिपो बनेगा। इसमें यात्रियों के लिए वेटिंग हाल होगा। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय की सुविधा होगी। इसका निर्माण नौ माह में पूरा होगा। नजफगढ़ में 7851 वर्ग मीटर जमीन में बहुमंजिला अत्याधुनिक बस डिपो बनेगा। इसके निर्माण में करीब 15 माह समय लेगा। यह बस डिपो नाइट विजन क्षमता वाले सीसीटीबी कैमरे से भी लैस होगा।

    डीएमआरसी को डिपो बनाने की जिम्मेदारी

    आजादपुर व नजफगढ़ दोनों जगहों पर पहले से बस डिपो हैं, लेकिन वहां खास सुविधाएं नहीं है। इसके मद्देनजर दोनों जगहों पर डीएमआरसी को बस डिपो बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। निर्माण पूरा होने के बाद दोनों बस डिपो को डीएमआरसी डीटीसी को सौंप देगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में डीएमआरसी ने अपने इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसों को डीटीसी को सौंप दिया है। इसलिए मेट्रो के इलेक्ट्रिक मेट्रो फीडर बसों का परिचालन अब डीटीसी कर रहा है।