Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पर्यटक कर सकेंगे अपने मनपसंद टूर, जल्द शुरू होगी बस सेवा; 300 से 600 रुपये के बीच होगा टिकट

    By Abhishek TiwariEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Mon, 10 Apr 2023 08:04 AM (IST)

    Delhi Tourism Bus इन बसों का टूर के हिसाब से ही डिजाइन किया जाएगा। अगले माह से इसे शुरू कर दिए जाने की योजना है। इससे दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ये नई सेवा डीटीसी के सहयोग से शुरू की जाएगी।

    Hero Image
    Delhi Tourism Bus दिल्ली में पर्यटक कर सकेंगे अपने मनपसंद टूर, जल्द शुरू होगी बस सेवा

    नई दिल्ली। Delhi Tourism Bus: अगले माह से दिल्ली को एक और बस सेवा मिलने जा रही है, चौंकिए नहीं, यह बस सेवा दैनिक यात्रियों के लिए नहीं है, बल्कि पर्यटकों के लिए होगी। इस बस सेवा के लिए पांच टूर तय किए गए हैं। इसमें स्मारक, धार्मिक स्थल, शापिंग रूट, संग्रहालय रूट से लेकर पार्क और गार्डन टूर शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

    इन बसों का टूर के हिसाब से ही डिजाइन किया जाएगा। अगले माह से इसे शुरू कर दिए जाने की योजना है। दिल्ली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार के दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) ने अब एक नया प्लान बनाया है।

    जी-20 समिट को देखते हुए इस बस सेवा को शुरू करने की योजना बनाई है। पहले की हो हो सेवा की जगह पर कुछ बदलाव करते हुए एक नए रूप में नई पर्यटन बस सेवा शुरू की जाएगी। बस में एक टूर गाइड भी मौजूद रहेगा,जो लोगों को अलग-अलग जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर उनकी खूबियों के बारे में बताएगा।

    डीटीटीडीसी की वेबसाइट पर होगी बुकिंग

    टूर की बुकिंग डीटीटीडीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन तरीके से की जा सकेगी।

    दिल्ली देखो बस सेवा टूर के अलग-अलग रूट

    शॉपिंग रूट: अगर किसी को शॉपिंग करना ज्यादा पसंद है, तो वह शॉपिंग टूर पर जा सकता है और खान मार्केट, सरोजिनी नगर और साकेत या वसंत कुंज के माल्स से शॉपिंग कर सकता है।

    धार्मिक स्थल टूर: दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों की सैर करने के लिए स्पीरिचुअल टूर कराया जाएगा। इसमें दिल्ली के प्रमुख धार्मिक स्थलों को शामिल किया जा रहा है।

    संग्रहालय टूर: दिल्ली में कई शानदार संग्रहालय हैं, इसे देखते हुए एक संग्रहालय टूर भी रखा जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री संग्रहालय, राष्ट्रीय संग्रहालय, लालकिला स्थित संग्रहालय और पुराना किला के संग्रहालय शामिल होंगे।

    धरोहर टूर: अगर किसी को दिल्ली की ऐतिहासिक जगहों को देखना है, तो वह धराेहर रूट के टूर को चुन सकता है।इसके तहत कुतुबमीनार, हुमायूं का मकबरा, लालकिला जैसे स्मारक इस टूर में शामिल होंगे।

    300 से लेकर 600 रुपये के बीच होगा टिकट

    अभी टिकट के दाम तो तय नहीं हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि ये दाम 300 से 600 रुपये के बीच हो सकते हैं। यह एक तरह का सिंगल डे टूर होगा, जिसमें बसें अलग-अलग जगहों पर रुकती हुई जाएंगी और किसी अच्छी जगह पर लंच ब्रेक भी होगा।

    पार्क और गार्डन टूर: एक टूर दिल्ली के बड़े पार्कों और गार्डन की सैर करने के लिए होगा। इसमें लोधी गार्डन और इसके जैसे और पार्क शामिल किए जाएंगे।

    डीटीसी की मदद से शुरू होगी सेवा

    पर्यटकों के लिए ये नई सेवा डीटीसी के सहयोग से शुरू की जाएगी। जल्द ही डीटीसी और डीटीटीडीसी के बीच एमओयू साइन होने वाला है। इसके तहत छह नई इलेक्ट्रिक बसें मिलेंगी।