IGI Airport: दिल्ली में खराब मौसम का दिखा जबरदस्त असर, 42 उड़ानों को किया गया डायवर्ट
दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तेज आंधी के कारण 42 उड़ानों को अन्य शहरों की ओर मोड़ा गया। खराब मौसम के चलते विमानों को जयपुर लखनऊ अमृतसर और चंडीगढ़ जैसे शहरों में उतारा गया। एटीसी ने विमानों को डाइवर्ट करने का फैसला लिया। मौसम सामान्य होने पर विमानों को वापस दिल्ली के लिए रवाना किया गया। एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी भी हुई।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। तेज आंधी के कारण आईजीआई एयरपोर्ट पर आ रही उड़ानों पर जबरदस्त असर पड़ा। अलग अलग दिशाओं से आ रही एक के बाद एक उड़ानों को डाइवर्ट कर नई दिल्ली के बजाय अलग अलग शहरों के एयरपोर्ट पर उतरने के निर्देश दिए गए। कुल मिलाकर 42 उड़ानों को डाइवर्ट किया गया।
लखनऊ, जयपुर, अमृतसर, चंडीगढ़ हर जगह उतरने लगे विमान
दिल्ली में खराब मौसम होने के कारण विमानों को डाइवर्ट करना ही एटीसी ने मुनासिब समझा। सबसे पहले जयपुर की ओर विमानों को डाइवर्ट किया गया। यहां कुल नौ विमानों को उतरने को कहा गया। लेकिन बाद में यहां का मौसम भी खराब हो गया। इसके बाद लखनऊ की ओर विमानों को डाइवर्ट करने का सिलसिला शुरू हुआ। एक के बाद यहां कुल नौ विमानों को उतारा गया। यहां तक कि वाराणसी में भी दो विमानों को उतरने के निर्देश दिए गए। एक विमान को देहरादून में उतारा गया।
जानकारी के अनुसार अमृतसर में आठ व चंडीगढ़ में सात विमानों को उतरा गया। बाद में मौसम सामान्य होने पर विमानों को नई दिल्ली के लिए प्रस्थाना के निर्देश दिए गए। डाइवर्ट की गई उड़ानों की लैंडिंग का सिलसिला देर रात तक जारी रहा।
प्रस्थान की भी कई उड़ानों में हुई देरी
खराब मौसम का असर केवल आगमन की उड़ानों पर ही नहीं पड़ा, जिस समय आंधी की स्थिति आई, उस समय की सभी उड़ानें विलंबित करनी पड़ी। एक बार जब समय सारिणी में गड़बड़ी हुई तो यह सिलसिला चल पड़ा। होल्डिंग पर रखे गए उड़ानों की संख्या लगातार बढ़ने के कारण जब मौसम सही हुआ तो एयर ट्रैफिक कंजेशन की स्थिति बन गई। स्थिति यह हुई कि एक घंटा का विलंब सामान्य हो गया।
जारी होती रही एडवाइजरी
मौसम खराब होते ही न सिर्फ डायल बल्कि तमाम एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी होती रही। यात्रियों को कहा गया कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले एक बार समय सारिणी को लेकर अपडेट ले लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।