Delhi Weather: दिल्ली-NCR में तेज आंधी, आसमान में गरज रहे बादल; कई इलाकों में बारिश से बदला मौसम
दिल्ली और एनसीआर में तेज आंधी और बूंदाबांदी से मौसम हुआ सुहावना। मौसम विभाग ने अगले 2 घंटों में धूल भरी आंधी गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है। वहीं गुरुग्राम में तेज धूल भरी आंधी से मौसम बदल गया है। वहीं इसके कारण भारी वर्षा होने की भी संभावना है। गाजियाबाद और नोएडा में भी ऐसा मौसम बना हुआ है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में तेज आंधी चल रही है। इसके साथ ही कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हो रही है। वहीं, गुरुग्राम में धूल भरी आंधी से मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है। रेवाड़ी में भी हल्की बूंदाबांदी कारण नई अनाज मंडी में उठान कार्य में श्रमिक जुटा हुआ है।
मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि अगले 2 घंटों के दौरान पूरी दिल्ली और एनसीआर में धूल भरी आंधी/बाद में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली (40-60 किमी/घंटा की गति से तेज हवाएं) गिरने की संभावना है।
#WATCH | Several parts of Delhi experience dust storm this evening. Visuals from Geeta Colony pic.twitter.com/89SY6EoEs2
— ANI (@ANI) April 11, 2025
कई इलाकों में गिरी पेड़ की टहनियां
दिल्ली में धूल भरी आंधी चलने के कारण कई इलाकों में पेड़ों की टहनियां गिर गईं। वहीं कई इलाकों में जाम की स्थिति बन रही है। गाड़ियां रेंगते हुए आगे बढ़ रही है। पीक आवर होने के कारण सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें दिख रही है। धूल भरी आंधी चलने के कारण दृश्यता भी कम हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।