Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGI Airport: खराब मौसम का आईजीआई एयरपोर्ट पर दिख रहा असर, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों को हो रही परेशानी

    दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर खराब मौसम और एक रनवे के बंद होने से उड़ानें बाधित हैं। प्रस्थान करने वाली 88% और आने वाली 83% उड़ानें देरी से चल रही हैं। यात्रियों को असुविधा हो रही है और एयरपोर्ट प्रबंधन एडवाइजरी जारी कर रहा है। इस समस्या का मुख्य कारण पूर्वी हवाएं और रनवे की मरम्मत है।

    By Gautam Kumar Mishra Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 18 Apr 2025 10:07 PM (IST)
    Hero Image
    एक रनवे के बंद होने का आईजीआई एयरपोर्ट की उड़ानों पर दिख रहा असर।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। आईजीआई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मौजूदा मौसम और पूर्वी हवा के कारण उड़ानों के उतरने और उड़ान भरने से जुड़ी समस्याएं पिछले तीन दिनों से यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं। आलम यह है कि शुक्रवार को प्रस्थान से जुड़ी करीब 88 प्रतिशत उड़ानें विलंबित रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आगमन से जुड़ी उड़ानों की बात करें तो विलंबित उड़ानों की तादाद करीब 83 प्रतिशत रहीं। प्रस्थान की विलंबित उड़ानों का यदि औसत निकालें तो यह करीब पौने घंटा रहा। वहीं आगमन के मामले में यह औसत करीब एक घंटा रहा।

    इस बीच डायल द्वारा समय समय पर यात्रियों के एडवाइजरी जारी कर एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट प्रोटोकाल लागू किए जाने की बात कही जाती रही।

    एक रनवे बंद होने का पड़ा रहा असर

    आइजीआइ एयरपोर्ट के चार रनवे में अभी तीन रनवे ही ऑपरेशन हैं। रनवे संख्या 10/28 को रखरखाव से जुड़े कार्यों के लिए अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है। एक रनवे के बंद होने से प्रति घंटे उड़ान आगमन क्षमता 45 से घटकर करीब 31 विमानों तक सीमित हो गई है।

    एयरपोर्ट का तीनों रनवे सामान्य रूप से कर रहा कार्य

    दूसरी बाधा हवा का बदल रहा रुख कर उत्पन्न कर रहा है। पूर्वी हवाओं के कारण मौजूदा मौसम उड़ानों के संचालन में बाधा डाल रहा है। हालांकि डायल का दावा है कि एयरपोर्ट के तीनों रनवे सामान्य रूप से कार्य कर रहे हैं।

    यह भी पढे़ं- Delhi Weather: दिल्ली-NCR का बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में भारी बारिश; गर्मी से मिली राहत