Delhi Weather: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में भारी बारिश; गर्मी से मिली राहत
दिल्ली-NCR में शुक्रवार शाम को मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर में तेज गर्मी के बाद शाम को कई इलाकों में भारी बारिश हुई। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। दिल्ली के मथुरा रोड कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के पास भारी बारिश देखी गई।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट लिया और शाम को कई इलाकों में भारी बारिश होने लगी। इससे दिल्ली और आसपास के इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। इससे पहले, मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए हल्की बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया था। दिल्ली के मथुरा रोड, कनॉट प्लेस और इंडिया गेट के पास भारी बारिश देखी गई।
दिल्ली के कुछ हिस्सों जैसे मध्य, दक्षिण और पश्चिम दिल्ली में शाम को बारिश हुई। मौसम विभाग के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश, बिजली चमकने और तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।
इन इलाकों में हुई बारिश
इनमें बुरारी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शाहदरा, विवेक विहार, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक और आईटीओ, साथ ही राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्से शामिल हैं।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शहर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक है। आर्द्रता का स्तर 57 प्रतिशत से 35 प्रतिशत के बीच रहा।
शनिवार को भी बारिश का पूर्वानुमान
आईएमडी के शनिवार के पूर्वानुमान के अनुसार, आकाश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। इसके साथ ही तूफान, बिजली और धूल भरी आंधी के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 38 डिग्री सेल्सियस और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इस बीच, शुक्रवार को शाम 4 बजे वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई, जिसमें वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 219 था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।