Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दिल्ली की हवा देश में सबसे ज्यादा जहरीली, पहली बार गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI; ग्रेप-3 को लेकर CAQM ने बताया प्लान

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 08:43 PM (IST)

    Delhi Air Pollution दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गई। दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर भी दर्ज किया गया। इसके अलावा सुबह के समय सर्दियों के सीजन का पहली बार घना कोहरा पड़ा। दिल्ली में यह पहली बार है जब औसत एक्यूआई 400 के पार पहुंचा हो। CAQM के अनुसार ग्रेप-4 (GRAP-4) लागू करने के लिए बृहस्पतिवार को समीक्षा की जाएगा।

    Hero Image
    दिल्ली में धुंध और फॉग छाया रहा।

    पीटीआई/डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार को वायु गुणवत्ता (AQI) गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है। यह पहली बार है जब राजधानी में एक्यूआई 400 के पार पहुंचा हो। वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) का कहना है कि ग्रेप-4 (GRAP-4) लागू करने के लिए बृहस्पतिवार को समीक्षा की जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एक्यूआई 418 रहा। बिहार के हाजीपुर में AQI 417 था, जो देश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) मंगलवार शाम 4 बजे 334 रहा था। बुधवार सुबह 9 बजे हवा 366 के साथ 'बहुत खराब' थी।

    मास्क पहनकर बाहर निकल रहे लोग

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में बताया।

    CAQM ने की बैठक

    सीएक्यूएम ने भी एक्यूआई 418 पहुंचने पर बैठक की, जहां उप समिति ने बताया कि दिल्ली और आसपास के शहरों में ज्यादा कोहरा रहा। सुबह के समय दृश्यता शून्य रही। एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया।

    ये भी पढ़ें- Weather Update: उत्तर भारत में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड? IMD ने दिया अपडेट, बताया अगले तीन दिन में कितना बदलेगा मौसम

    हालांकि, तेज हवाओं के कारण, प्रदूषक सांद्रता और उसके कारण AQI में बृहस्पतिवार से गिरावट आने की उम्मीद है। अगले दिन AQI के 'बहुत खराब' श्रेणी में वापस जाने की संभावना है। इसी को देखते हुए ग्रेप-3 के प्रतिबंध लागू करने पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके लिए 14 नवंबर की समीक्षा की जाएगी।

    AQI से वायु प्रदूषण का चलता है पता

    वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) एक नंबर होता है जिसके जरिए हवा की गुणवत्ता को आंका जाता है। इससे वायु में मौजूद प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाया जाता है। एक्यूआई की रीडिंग के आधार पर हवा की गुणवत्ता को छह कैटेगरी में बांटा गया है। शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 के बीच AQI को गंभीर माना जाता है।

    दिल्ली में सुबह पहली बार पड़ा घना कोहरा

    दिल्ली में बुधवार को सर्दियों के इस सीजन का पहला घना कोहरा पड़ा। आलम यह रहा कि आईजीआई एयरपोर्ट पर सुबह साढ़े आठ बजे दृश्यता का स्तर शून्य रह गया। सड़कों एवं आबादी वाले क्षेत्रों में भी इसका खासा असर देखने को मिला। घने कोहरे से जन जीवन भी प्रभावित हुआ। बच्चों को स्कूल और बड़ों को दफ्तर या अपने कार्यस्थल पहुंचने में काफी परेशानी हुई।