Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: दिल्ली में लगातार चौथे दिन AQI 400 के पार, फिलहाल नहीं मिलेगी राहत; जानें आनेवाले दिनों का हाल

    Updated: Fri, 20 Dec 2024 09:23 PM (IST)

    दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। राजधानी में लगातार चौथे दिन एयर इंडेक्स 400 के पार रहा जिससे हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। केंद्रीय ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में लगातार चौथे दिन AQI 400 के पार।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में इस माह के पहले पखवाड़े में प्रदूषण से थोड़ी राहत थी लेकिन इसके बाद प्रदूषण लगातार ज्यादा बना हुआ है। शुक्रवार को एयर इंडेक्स में आंशिक कमी आई। फिर भी लगातार चौथे दिन एयर इंडेक्स 400 के पार रहा। इस वजह से हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार शनिवार को एयर इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है, लेकिन रविवार को दोबारा हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है। इसके बाद सोमवार को हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। इस वजह से प्रदूषण से अभी ज्यादा राहत की संभावना नहीं है।

    दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही

    सीपीसीबी द्वारा जारी 236 शहरों के एयर इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 429 रहा। इस वजह से दिल्ली देश में सबसे अधिक प्रदूषित रही। किसी अन्य शहर में एयर इंडेक्स 400 से अधिक दर्ज नहीं किया गया। एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में 451 था। इसके मुकाबले एयर इंडेक्स में 22 अंकों गिरावट हुई। इस वजह से हवा की गुणवत्ता खतरनाक से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई, लेकिन शाम सात बजे दिल्ली के 36 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में 14 जगहों पर एयर इंडेक्स 450 से अधिक खतरनाक श्रेणी में रहा।

    दिसंबर में तीन दिन एयर इंडेक्स 400 से अधिक रहा

    सीपीसीबी के अनुसार तीन वर्षों में पहली बार इस बार दिसंबर में चार दिन एयर इंडेक्स 400 से अधिक रहा है। जिसमें से तीन दिन हवा की गुणवत्ता गंभीर व एक दिन खतरनाक (गंभीर प्लस) श्रेणी में रही। इससे पहले वर्ष 2021 में दिसंबर माह में सात दिन एयर इंडेक्स 400 से अधिक रहा था। इसके बाद वर्ष 2022 में दो दिन और पिछले वर्ष दिसंबर में तीन दिन एयर इंडेक्स 400 से अधिक रहा था।

    सुबह में स्मॉग ज्यादा होने से प्रदूषण अधिक

    स्विस कंपनी के एप आइक्यूएयर ने बृहस्पतिवार रात 12 बजे से शुक्रवार शाम छह बजे तक दिल्ली का औसत एयर इंडेक्स 464 बताया। इस क्रम में सुबह साढ़े नौ बजे दिल्ली का एयर इंडेक्स 619 व शाम चार बजे एयर इंडेक्स 271 बताया। हवा की गति कम होने के कारण सुबह में स्मॉग ज्यादा होने से प्रदूषण अधिक महसूस किया गया। दोपहर में प्रदूषण से थोड़ी राहत जरूरत महसूस की गई लेकिन पूरे दिन तेज धूप नहीं निकल पाई और वातावरण में हल्का स्माग बना रहा।

    सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली के वातावरण में सुबह पीएम-10 का अधिकतम स्तर 373.5 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर जो सामान्य मानक स्तर से करीब पौने चार गुना ज्यादा है। पीएम-2.5 का 263.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा, जो सामान्य मानक स्तर से करीब साढ़े चार गुना अधिक है।

    प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की भागीदारी सबसे अधिक

    आइआइटीएम पुणे के डिसिजन सपोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के अनुसार प्रदूषण में वाहनों के उत्सर्जन की भागीदारी सबसे अधिक 12.12 प्रतिशत व फैक्टरियों के धुएं की भागीदारी 6.15 प्रतिशत रही। एनसीआर के प्रमुख शहरों में गुरुग्राम, नोएडा व गाजियाबाद में एयर इंडेक्स बेहद खराब और ग्रेटर नोएडा व फरीदाबाद में खराब श्रेणी में रहा।

    एनसीआर में सीपीसीबी और आइक्यूएयर के अनुसार एयर इंडेक्स

    शहर सीपीसीबी आइक्यूएयर
    दिल्ली 429 464
    गुरुग्राम 335 256
    नोएडा 330 217
    गाजियाबाद 315 226
    ग्रेटर नोएडा 265 187
    फरीदाबाद 253 178

    दिल्ली में शुक्रवार को सबसे अधिक प्रदूषित रहे इलाकों का एयर इंडेक्स

    • मुंडका- 466
    • आरके पुरम- 461
    • नेहरू नगर- 459
    • ओखला फेज दो- 458
    • वजीरपुर- 456

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली में फ्लैट कब्जाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, बुजुर्ग की मौत के बाद बेच देता था घर; मां-बेटे समेत तीन गिरफ्तार