Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Pollution: आठ सालों में दूसरी बार अक्टूबर की हवा सबसे साफ, 2 दिन दिल्ली वालों ने ली राहत की सांस

    By Sanjeev MishraEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Tue, 01 Nov 2022 07:26 AM (IST)

    दिल्ली के लोग पिछले कुछ हफ्तों से भले ही बहुत खराब श्रेणी का प्रदूषण झेल रहे हों लेकिन पिछले आठ वर्षों के दौरान यह अक्टूबर दूसरी बार सबसे साफ वाला रहा है। पहली बार इस माह में अच्छी श्रेणी की हवा वाले दो दिन मिले थे।

    Hero Image
    Delhi Pollution: आठ सालों में दूसरी बार सबसे साफ रही अक्टूबर की हवा

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के लोग पिछले कुछ हफ्तों से भले ही बहुत खराब श्रेणी का प्रदूषण (Pollution in Delhi) झेल रहे हों, लेकिन पिछले आठ वर्षों के दौरान यह अक्टूबर दूसरी बार सबसे साफ वाला रहा है। पहली बार इस माह में अच्छी श्रेणी की हवा वाले दो दिन मिले जबकि संतोषजनक श्रेणी वाले चार दिन दर्ज किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2015 से 2022 के दौरान बीते वर्ष और इस बार ही अक्टूबर माह का सबसे कम औसत एयर इंडेक्स (Delhi AQI) रहा है। वर्ष 2015 में यह 264, 2016 में 271, 2017 में 285, 2018 में 268, 2019 में 234, 2020 में 265, 2021 में 173 और 2022 में 210 दर्ज किया गया है।

    दो साल बाद AQI स्तर रहा अच्छा

    10 अक्टूबर को दिल्ली ने 24 घंटे का औसत एयर इंडेक्स महज 44 दर्ज किया, जो 31 अगस्त, 2020 के बाद से सबसे अच्छा है। दिल्ली में 2015 से 2020 तक अक्टूबर में ''अच्छी'' वायु गुणवत्ता वाला एक भी दिन नहीं रहा। सीपीसीबी के पूर्व अपर निदेशक डा डी साहा के मुताबिक सर्दियों के दिनों में वायु गुणवत्ता में गिरावट मौसमी है। यह पड़ोसी देशों से धूल की घुसपैठ के कारण है।

    ग्रेप दिलाएगा प्रदूषण से राहत

    डा डी साहा की मानें तो कम हवा की गति प्रदूषकों के संचय की ओर ले जाती है। पराली जलाने, वाहनों के अत्यधिक उपयोग और निर्माण कार्य प्रदूषकों के संचय में सहायता करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के क्रियान्वयन से निश्चित रूप से प्रदूषण का स्तर कम होगा।

    2015 से 2022 के दौरान किस साल अक्टूबर माह मे कितने दिन रही किस श्रेणी की हवा

    साल अच्छा संतोषजनक सामान्य खराब बेहद खराब गंभीर
    2022 2 4 8 10 7 0
    2021 1 3 19 8 0 0
    2020 0 0 6 16 9 0
    2019 0 4 6 14 5 2
    2018 0 0 5 16 9 1
    2017 0 0 5 10 14 1
    2016 0 0 4 20 4 3

    Delhi NCR Pollution: अभी और जहरीली होगी हवा, इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात संभव

    Delhi AIIMS : एम्स ने दी राहत, मुफ्त में होगा OPD का रजिस्ट्रेशन और 300 रुपये तक जांच भी होगी फ्री